DA Hike: धनतेरस पर पेंशनरों को डीए का तोहफा: 1 अक्‍टूबर से मिलेगा बढ़े हुए डीए का लाभ, जानिये.. कितना बढ़ा

DA Hike:

Update: 2024-10-29 14:33 GMT

DA Hike: भोपाल। राज्‍य सरकार ने कर्मचारियों के बाद प्रदेश के पेंशनरों का डीए बढ़ा दिया है। इस संबंध में आज ही मध्‍य प्रदेश के वित्‍त विभाग ने आर्डर जारी किया है। बढ़े हुए डीए का लाभ एक अक्‍टूबर से मिलेगा। नवंबर में मिलने वाले पेंशन में बढ़ा हुआ डीए जुड़कर मिलेगा।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के पेंशनर्स को डीए के लिए आज भी मध्यप्रदेश शासन के आदेश का इंतजार करना पड़ता है, जबकि राज्‍य को अलग हुए 24 साल हो गए हैं। दरअसल छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के वक्त कर्मचारी /अधिकारी मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ भेजे गये इसलिए पेंशन प्रकरण पेमेन्ट के लिए यह व्‍यवस्‍था लागू की गई थी, जो आज तक चल रही है। जानकारों के अनुसार अब दोनों राज्‍यों के बीच कोई ओल्ड स्टॉफ शेष नहीं है, ऐसे में इस धारा को समाप्‍त कर देना चाहिए। 

देखें आर्डर




 


Tags:    

Similar News