Chhattisgarh Top News: झंडा विवाद ने उड़ाई पुलिस-प्रशासन की नींद, एसपी-एएसपी घायल, नियमितीकरण पर सदन गर्म, छत्तीसगढ़ में प्रति व्यक्ति आय बढ़ी, शराब से सरकार को 100 प्रतिशत कमाई
Chhattisgarh Top News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर झंडा विवाद ने पुलिस और प्रशासन की नींद उड़ा दी. कवर्धा जिले में झंडे को लेकर हुए विवाद में भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव किया. इस दौरान झड़प में एसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह और एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर सहित दो दर्जन से ज्यादा पुलिसवाले घायल हो गए. विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन नियमितीकरण के मुद्दे पर सदन में गर्म रहा. विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री अमरजीत भगत ने आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत किया. इसमें छत्तीसगढ़ में प्रति व्यक्ति आय में बड़ी बढ़त हुई है. इधर, विधानसभा में एक सवाल के जवाब में आबकारी मंत्री ने बताया कि शराब से इस साल छत्तीसगढ़ में निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा कमाई हुई है.