Chhattisgarh Top News: दो डीएफओ सहित आठ फंसे करोड़ों के घपले में, मनी लांड्रिंग के आरोपियों की होली जेल में, बिलासपुर इंदौर फ्लाइट बंद, झंडा विवाद में 60 गिरफ्तार

Update: 2023-03-04 15:59 GMT

रायपुर. छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में तीन करोड़ के घपले में जांच टीम ने दो डीएफओ, एसीएफ, डिप्टी रेंजर सहित आठ को दोषी पाया है और कार्रवाई की सिफारिश की है. मनी लांड्रिंग और कोल परिवहन में कथित लेवी के मामले में जेल में बंद आईएएस समीर विश्नोई, सूर्यकांत तिवारी, सौम्या चौरसिया सहित अन्य आरोपियों की न्यायिक रिमांड एक अप्रैल तक के लिए बढ़ गई है. बिलासपुर में विमान सेवा को बड़ा झटका लगा है. बिलासपुर इंदौर फ्लाइट बंद कर दी गई है. कवर्धा में झंडा विवाद में अब तक 60 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह के मुताबिक उपद्रवी लाठी डंडे और पत्थर से लैस थी. पुलिस नहीं आती तो बड़ी घटना हो जाती. छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी की बहु ऋचा जोगी को फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत दे दी है. इधर, बिलासपुर में एम्स को लेकर आज एक बड़ा मजाक सामने आया. स्वास्थ्य मंत्री के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट हुआ, जिसमें कहा गया कि एम्स की सहमति हो गई है. यह ट्वीट वायरल होने लगा. बाद में यह ट्वीट हटाया गया और स्पष्ट किया गया कि विधानसभा में इस बात पर सहमति बनी है कि जब भी दूसरा एम्स आएगा तो वह बिलासपुर में ही बनेगा.

Live Updates
2023-03-04 16:06 GMT

एक्सक्लूसिव-IAS के DFO पति फंसे भ्रष्टाचार मेंः 3 करोड़ के घपले में दो पूर्व प्रभारी डीएफओ, ACF, डिप्टी रेंजर सहित 8 फंसे; बैंक मैनेजर भी संलिप्त 

कवर्धा हिंसा: प्रदर्शनकारियों के हाथों में थे लाठी-डंडे और पत्थर, SP बोले-पुलिस अगर मोर्चा नहीं संभालती तो हो सकती थी बड़ी घटना... 60 गिरफ्तार 

ED Court ब्रेकिंग: सूर्यकांत की मां-भाई को जमानत नहीं : आईएएस समीर विश्नोई की रिमांड पर 6 मार्च के लिए फैसला सुरक्षित, एक अप्रैल तक न्यायिक रिमांड पर रहेंगे सभी 

बिलासपुर विमान सेवा को बड़ा झटका, बंद की गई इंदौर से बिलासपुर की फ्लाइट... 

एम्स पर भद्दा मजाकः स्वास्थ्य मंत्री का आया ट्वीट...एम्स के नाम पर सहमति मिल गई है...खबर वायरल होते ट्वीट गायब हो गया, मंत्री ने माना...चूक हुई 

पेंशन पर इनसाइड स्टोरीः पुरानी पेंशन लागू होने के बाद भी हजारों शिक्षकों को नहीं मिलेगा पेंशन का लाभ, जिसकी जितनी अधिक सेवा उसका उतना अधिक नुकसान 

CG-आश्रम में तीन मुख वाला शैतानः छत्तीसगढ़ के इस आश्रम में बांधकर रखे गए हैं तीन मुख वाले शैतान, भूत-प्रेत के नाम तगड़ी वसूली, एसपी बोले...नाबालिग के मुंह में जलती लकड़ी डालने से पहले एक महिला की भी मौत 

फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में दर्ज एफआईआर पर ऋचा जोगी को मिली हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत

Tags:    

Similar News