Chhattisgarh News: कैबिनेट में रखी गई राजनीतिक मामलों की वापसी की फाइल, जानिये.. कितने प्रकरणों का है प्रस्‍ताव

Chhattisgarh News:

Update: 2024-10-16 08:49 GMT

Chhattisgarh News: रायपुर। मंत्रालय में चल रही कैबिनेट की बैठक में राजनीति मामलों में दर्ज एफआईआर की वापसी की फाइल भी अनुमोदन के लिए रखी गई है।

ऐसे प्रकरणों की समीक्षा के लिए गृह मंत्री विजय शर्मा की अध्‍यक्षता में मंत्रिमंडलीय उपसमिति बनाई गई है। इस उप समिति की एक दिन पहेल मंत्रालय में बैठक हुई इसमें डिप्‍टी सीएम अरुण साव, कृषि मंत्री राम विचार नेताम और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े शामिल हुई।

अफसरों ने बताया कि बैठक में 11 प्रकरणों की वापसी की अनुशंसा की गई। उपसमिति की इन अनुशांका को आज कैबिनेट में रखा जाएगा। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि 7 अगस्त 2024 को मंत्रिमण्डलीय उपसमिति की बैठक में 38 और अब 11 विशुद्ध रूप से राजनीतिक आंदोलनों से सम्बंधित दर्ज प्रकरणों को आज कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा।

Tags:    

Similar News