Chhattisgarh News: तहसील कर्मी की खुदखुशी पर भड़का फेडरेशन: कमल वर्मा बोलें- शासकीय कार्य के नाम पर प्रताड़ित करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई

Chhattisgarh News:

Update: 2024-10-29 14:49 GMT

Chhattisgarh News: रायपुर। प्रदेश की राजधानी में सोमवार को तहसील कार्यालय रायपुर में पदस्थ कर्मचारी लिपिक प्रदीप उपाध्याय ने अपने घर में सुसाइड कर लिया। इस आशय की जानकारी मीडिया से प्राप्त हुई है कि पुलिस को शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें मृतक कर्मचारी ने तीन एडीएम स्तर के अफसरों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए मृतक कर्मचारी के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा है कि यह घटना अत्यंत हृदय विदारक है। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन शासकीय कार्य के नाम पर व्यक्तिगत प्रताड़ित करने वालों के सख्त खिलाफ है।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने छत्तीसगढ़ के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मृतक कर्मचारी श्री प्रदीप उपाध्याय को श्रद्धांजलि देने तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए 30 अक्टूबर को अपने कार्यस्थल पर दोपहर 1.30 बजे दो मिनिट का मौन रखने की अपील की है।

उन्होंने फेडरेशन से जुड़े समस्त जिला संयोजकों से यह भी अनुरोध किया है कि यदि किसी भी कर्मचारी को कोई भी अधिकारी इस तरह प्रताड़ित करें, तो फेडरेशन को इसकी जानकारी देते हुए ऐसे अधिकारियों का विरोध अवश्य करें। उन्होंने यह भी कहा है कि प्रताड़ना का शिकार कोई भी कर्मचारी भविष्य में किसी भी प्रकार का अप्रिय कदम न उठाएं और फेडरेशन को हमेशा अपना साथी समझें। फेडरेशन सदैव अपने कर्मचारियों के हितसंरक्षण के लिए और किसी भी कर्मचारी की प्रताड़ना का विरोध करने के लिए एकजुट होकर साथ खड़ा है।

Tags:    

Similar News