Chhattisgarh News: मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने अचानक रद्द किया पूरे दिन का कार्यक्रम, जानिये.. क्‍या है कारण

Chhattisgarh News:

Update: 2024-12-27 06:36 GMT

Chhattisgarh News: रायपुर। मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने शुक्रवार का अपना पूरा कार्यक्रम रद्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि मुख्‍यमंत्री का कार्यक्रम राजकीय शोक की वजह से स्‍थगित किया गया है।

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन की वजह से प्रदेश में सात दिनों का राजकीय शोक की घोषणा की गई है। इस दौरान प्रदेश में सरकार के स्‍तर पर कोई मनोरंजन और सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री, प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह जी अर्थशास्त्र के उन दिग्गजों में से एक थे, जो देश के वित्त मंत्री, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर और योजना आयोग के प्रमुख जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहे। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों और शुभचिंतकों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।

Tags:    

Similar News