Chhattisgarh Assembly Election-2023: बृजमोहन अग्रवाल से डर कर नरेंद्र मोदी टेबल के नीचे छिपे थे, सीएम भूपेश ने ऐसा क्यों कहा...
रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी और पार्टी के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल पर कल शाम हमले की खबर से सनसनी फैल गई थी। इसके बाद बृजमोहन के समर्थकों ने कोतवाली का घेराव कर दिया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ0 रमन सिंह समेत कई बड़े नेता थाने पहुंच गए थे। बृजमोह ने रायपुर महापौर एजाज ढेबर और उनके भाई अनवर ढेबर पर बड़ा आरोप लगाते हुए हत्या की आशंका जताई थी।
मीडिया ने इस पर सीएम भूपेश बघेल से सवाल दागा। भूपेश ने कहा...यह प्रायोजित मामला है, बृजमोहन पर भला कौन हमला कर सकता है। उन्होंने कहा आपलोगों के याद होगा, नेता प्रतिपक्ष के चुनाव के समय नरेंद्र मोदी पर्यवेक्षक बनकर रायपुर आए थे। बृजमोहन समर्थकों के उपद्रव से डर कर नरेंद्र मोदी को टेबल के नीचे छिपना पड़ा था। देखिए वीडियो सीएम भूपेश ने क्या कहा...