CG train Cancelation News: त्यौहारी सीजन में रेलवे का यात्रियों पर सितम, 19 ट्रेनें अनिश्चितकाल के लिए रद्द

Update: 2023-10-06 07:30 GMT

बिलासपुर। त्यौहारी सीजन में रेलवे का सितम यात्रियों पर लगातार जारी है। कोरोना काल से ट्रेन निरस्त होने का चल रहा सिलसिला अभी भी नहीं थमा है। रेलवे नियम एक बार फिर से 19 यात्री ट्रेनों को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया है। ट्रेनें निरस्त होने से आगामी त्यौहार नवरात्रि और दीपावली पर यात्रियों के सामने मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। रेल्वे नवरात्र स्पेशल ट्रेनें चलाना छोड़ जो चल रही है उसे भी निरस्त कर दे रहा है। रेल्वे ने ट्रेनें अनिश्चित काल के लिए रद्द करने का कारण जोन के विभिन्न सेक्शन में चल रहे मेंटेनेंस कार्यों को बताया है। देखें सूची..

रद्द होने वाली गाड़ियां

6 अक्टूबर से अगले आदेश तक रायपुर से चलने वाली 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

7 अक्टूबर से अगले आदेश तक गेवरा रोड से चलने वाली 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

6 अक्टूबर से अगले आदेश तक बिलासपुर एवं शहडोल चलने वाली 08740/08739 बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

6 अक्टूबर से अगले आदेश तक रायपुर चलने वाली 08729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

7 अक्टूबर से अगले आदेश तक डोंगरगढ़ चलने वाली 08730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

6 अक्टूबर से अगले आदेश तक रायपुर एवं दुर्ग से चलने वाली 08701/08702 रायपुर-दुर्ग –रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

6 अक्टूबर से अगले आदेश तक इतवारी एवं बालाघाट चलने वाली 08714/08715 इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

6 अक्टूबर से अगले आदेश तक गोंदिया एवं कटंगी चलने वाली 07805/07806 गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

6 अक्टूबर से अगले आदेश तक गोंदिया चलने वाली 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

7 अक्टूबर से अगले आदेश तक कटंगी चलने वाली 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

6 अक्टूबर से अगले आदेश तक गोंदिया चलने वाली 08806 गोंदिया-वड़सा मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

7 अक्टूबर से अगले आदेश तक वड़सा चलने वाली 08808 वड़सा-चान्दा फोर्ट मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

7 अक्टूबर से अगले आदेश तक चान्दा फोर्ट चलने वाली 08805 चान्दा फोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

6 अक्टूबर, 2023 से अगले आदेश तक रायपुर चलने वाली 08721 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

6 अ क्टूबर, 2023 से अगले आदेश तक डोगरगढ़ चलने वाली 08723 डोगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

7 अक्टूबर से अगले आदेश तक गोंदिया चलने वाली 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

मुंबई रेल मंडल में सातवीं लाइन को जोड़ने का होगा काम

इधर, मध्य रेलवे के मुंबई मण्डल के वाडी बन्दर नया कोचिंग डिपो को तीसरी रेलवे एवं सातवी लाइन से जोड़ने का काम होगा। यह काम पांच से सात अक्टूबर तक चलेगा, जिसके कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

देरी रवाना होने वाली गाड़ी

7 अक्टूबर को मुंबई से छूटने वाली 12809 मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस को मुंबई से 3 घंटे 35 मिनिट देरी रवाना होगी।

बीच में समाप्त होने वाली गाड़ियां

5 अक्टूबर को हावड़ा से चलने वाली 12810 हावड़ा–मुंबई मेल एक्सप्रेस ठाणे स्टेशन समाप्त होगी। यह गाड़ी अंधेरी एवं भांडुप के बीच रद्द रहेगी।

6 अक्टूबर को हावड़ा से छूटने वाली 12870 हावड़ा-मुंबई सुपर फास्ट एक्सप्रेस ठाणे स्टेशन समाप्त होगी। यह गाड़ी अंधेरी एवं न्यू मुलंद गुड के बीच रद्द रहेगी।

6 अक्टूबर को हावड़ा से चलने वाली 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस दादर स्टेशन में समाप्त होगी।

Full View

Tags:    

Similar News