CG Raipur bike Stunt News-हवा में दौड़ा रहा था बाइक, फिर बाइक में खड़े होकर मारने लगा स्टाइल...पुलिस ने पकड़ा तो निकल गई हीरोपंती

Update: 2023-04-06 16:04 GMT
CG Raipur bike Stunt News-हवा में दौड़ा रहा था बाइक, फिर बाइक में खड़े होकर मारने लगा स्टाइल...पुलिस ने पकड़ा तो निकल गई हीरोपंती
  • whatsapp icon

CG Raipur bike Stunt News-रायपुर। इन दिनों सड़कों पर स्टंटबाजों की तादाद बढ़ती जा रही है। यूथ नए-नए स्टंट को अंजाम देने के लिए खासे एक्साइटेड रहते हैं। लेकिन ऐसा करने के चक्कर में वे कई मर्तबा ऐसी गलती कर बैठते हैं, जिससे उनकी जान भी चली जाती है। जी हां, सोशल मीडिया पर तो लड़कों से लेकर लड़कियों के स्टंट वीडियो आए दिन वायरल होते है। कोई बाइक पर स्टंट करता है तो कोई कार पर। ऐसे लोगों को मजा चखाने के लिए अब रायपुर पुलिस ने विशेष अभियान छेड़ रखा है। अभियान के तहत सोशल मीडिया में वायरल लोगों की तलाश कर उनके खिलाफ भारी-भरकम जुर्माना और मोटर यान अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

नीचे वीडियो में आप देख सकते हैं कि चलती बाइक पर एक बंदा अपनी बाइक को लहरा लहरा कर चला रहा है, जबकि दूसरा बंदा उसके पीछे बैठा है। इस दौरान युवक को जरा भी खौफ नहीं है कि ये स्टंट उसके लिए जानलेवा साबित हो सकता है। लेकिन इसे नजरअंदाज करते हुए युवक खड़े होकर स्टंट मार रहा है। देखिए स्टंट का वीडियो...

दरअसल, 6 अप्रैल (आज) रायपुर पुलिस को सोशल मीडिया में बाइक स्टंट करने का वीडियो फुटेज मिला था। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर 

कार्रवाई करते हुए बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर बाइकर्स का नाम सुरेश रात्रे ग्राम खूंटेरी नवा रायपुर को तलाशा किया गया। साथ ही मोटर यान अधिनियम के अलग-अलग धाराओं के तहत 55 सो रुपए का जुर्माना भी लगाया गया।

बता दें SSP प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर यातायात पुलिस रायपुर द्वारा शहर में सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने चलानी कार्रवाई की जा रही है। पिछले 2 दिनों से मॉडिफाई साइलेंसर लगे बुलेट वाहनों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। 265 से अधिक बुलेट वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई। 

Full View


Tags:    

Similar News