CG PWD: CG पीडब्‍ल्‍यूडी की ‘दृष्टि’: लीपापोती और कामचोरी रोकने विभाग ने डिवेलप किया सिस्‍टम, डिप्‍टी सीएम बोले- हर काम पर रहेगी नजर...

CG PWD: छत्‍तीसगढ़ लोक निर्माण विभाग (CG PWD) विभाग ने काम की मॉनिटरिंग के लिए नया सिस्‍टम डिवेलप किया है। इसके जरिये मैदान में चल रहे कामों पर मंत्रालय से सीधी नजर रखी जाएगी।

Update: 2024-01-16 15:20 GMT

CG PWD: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ लोक निर्माण विभाग (CG PWD) के अफसरों को फिल्‍ड में चल रहे कामकाज की मॉनिटरिंग नियमित करनी पड़ेगी। बिना मौके पर गए अफसर अब किसी भी काम की रिपोर्ट नहीं दे पाएंगे। अगर वे इस तरह की कामचोरी करेंगे तो वह पकड़ी जाएगी। विभाग ने काम की मॉनि‍टरिंग के लिए नया मोबाइल एप डिवेलप किया है। इसे ‘दृष्टि’ नाम दिया गया है। इस एप को आज डिप्‍टी सीएम और पीडब्‍ल्‍यूडी के मंत्री अरुण साव ने लांच किया।

साव ने आज नवा रायपुर स्थित निर्माण भवन में विभागीय कार्यों की समीक्षा की।इस दौरान विभागीय कार्यों की जिओ टैगिंग और कार्य प्रगति की मॉनिटरिंग के लिए ‘पीडब्लूडी दृष्टि’ मोबाइल एप लांच किया। अधिकारियों को इसकी कार्यप्रणाली की भी जानकारी दी गई। बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए डिप्‍टी सीएम साव ने बताया कि विभागीय अफसर जब भी फिल्‍ड में चल रहे काम का निरीक्षण करने जाएंगे तो मौके से वे फोटो खींच करके पूरी रिपोर्ट मोबाइल एप पर अपलोड करेंगे। अफसरों के अनुसार इस एप के जरिये विभागीय मंत्री, सचिव सहित सभी आला अफसर पूरी रिपोर्ट देख सकेंगे।

वहीं, बैठक के दौरान डिप्‍टी सीएम साव ने अफसरों से कहा कि कार्यपूर्णता के लिए अब अतिरिक्त समय नहीं मिलेगा। बहुत ठोस कारण होने पर ही यह स्वीकार्य होगा। उन्होंने बड़ी परियोजनाओं में काम का हर चरण समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ठेकेदारों से एग्रीमेंट के अनुसार सभी काम समय-सीमा में पूर्ण कराने कहा। साव ने अधिकारियों से कहा कि काम पूरा होते ही ठेकेदारों को त्वरित भुगतान करें। इसमें अनावश्यक देरी नहीं होना चाहिए। नियमित भुगतान से काम में गति बनी रहती है।

साव ने कहा कि हमारा अनुभव और हमारी विशेषज्ञता विभाग के काम में दिखनी चाहिए। लोक निर्माण विभाग लोगों के लिए निर्माण करने वाला विभाग है। अच्छे कार्यों से विभाग की प्रतिष्ठा बढ़ती है। इससे राज्य और सरकार की भी प्रतिष्ठा बढ़ती है। आपके काम से प्रदेश की छबि बनेगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि काम की गुणवत्ता सर्वोपरि होना चाहिए। गुणवत्ता से समझौता आपके काम की प्रतिष्ठा से समझौता है। इसलिए गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। उन्‍होंने वरिष्ठ अधिकारियों को अपने मुख्यालय में ही रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यस्थलों का नियमित भ्रमण कर कार्यों की बेहतर मॉनिटरिंग करने को कहा।


Tags:    

Similar News