CG सरकारी ठेकेदार गिरफ्तार : LED लाइट और सोलर एनर्जी का काम दिलाने के नाम पर 4.39 करोड़ की ठगी करने वाला ठेकेदार पुलिस के फंदे में

Update: 2023-04-26 05:08 GMT

रायपुर. सरकारी विभागों में सामान सप्लाई करने वाले ठेकेदार को पुलिस ने ठगी के केस में पकड़ा है. सरकारी ठेकेदार ने एलईडी लाइट और सोलर एनर्जी का काम दिलाने के नाम पर लोगों से 4.39 करोड़ की ठगी की है. इसकी शिकायत के बाद पुलिस ने पकड़ा है.

सिविल लाइंस थाने में सुंदरनगर के सुशील शर्मा ने रिपोर्ट लिखाई थी कि शैलेंद्र बघेल नाम के व्यक्ति ने सरकारी विभागों में जान पहचान बताकर कई जिले, नगर पंचायत और गांव में एलईडी लाइटिंग, सोलर पैनल और सोलर एनर्जी का काम दिलाने के लिए उनके साथ साथ कई लोगों से पैसे लिए हैं. अगस्त 2021 से अब तक करीब साढ़े चार करोड़ की ठगी की है. अब तक कोई काम नहीं दिलाया है. पैसे भी नहीं लौटा रहा.

एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद सिविल लाइंस टीआई अर्चना धुरंधर ने प्रार्थी और उसके पार्टनर से पूछताछ कर कैपिटल होम्स सद्दू से शैलेंद्र बघेल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने करोड़ों रुपए लेकर ठगी करना स्वीकार किया है. उसकी रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है.

Tags:    

Similar News