CG News- मर्डर खुलासा: दूसरी पत्नी ने की थी पति की हत्या, बेटे-भाई और पहले पति के साथ मिलकर दिया था घटना को अंजाम...

Update: 2022-08-18 16:32 GMT

बिलासपुर। सकरी थाना क्षेत्र में सैदा के झाड़ियों में मिली सैय्यद कमाल के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए सकरी पुलिस ने पत्नी, साला, पूर्व पति व उसके बेटे को गिरफ्तार किया है। राखी में अपने भाई से मिलने के लिए सकरी पहुंची महिला अपने पूर्व पति व बेटे से मिलने भी चली गई। इसी बात पर मृतक का दूसरी पत्नी के बीच विवाद हो गया था। सकरी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कार्रवाई कर रही है।

सकरी थाना क्षेत्र के सैदा में 15 अगस्त की सुबह एक युवक की संदिग्ध लाश पुलिस को मिली थी। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर पहचान सैय्यद कमाल पिता मोईद्दीन (35) के रूप में हुई थी। शव से आ रही बदबू व मौके पर संघर्ष के निशान न मिलने से पुलिस को अनुमान था कि युवक हत्या कर शव को कही से लाकर थाना क्षेत्र में फेंका गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर व सर, सीने में वार कर हत्या करने की जानकारी मिली। पुलिस ने पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया और संदेही पत्नी, साला को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो अंधे कत्ल का खुलासा हो गया। मृतक की दूसरी पत्नी सवित्री तिवारी पति सैय्यद कमाल जरहाभाठा ओम नगर ने अपने पूर्व पति जगजीवन प्रसाद पिता प्रहलाद तिवारी (51), बेटा दीपक पिता जगजीवन तिवारी (23) व भाई राजकुमार पिता जुगतूदास महंत (38) के साथ मिलकर सैय्यद कमाल की हत्या को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। शव से बदबू आने पर उसे सैदा घूरू मार्ग पर फेकने की बात भी आरोपियों ने बताई।

शराब पीने के दौरान हुआ विवाद:-

12 अगस्त को मृतक अपनी दूसरी पत्नी सावित्री से मिलने के जरहाभाठा ओम नगर किराए के मकान में पहुंचा था। वहां पता चला की पत्नी सावित्री अपने भाई राजकुमार मंहत से मिलने सकरी गई है। मृतक भी सकरी पहुंच गया। साले से पता चला की सावित्री अपने बेटे दीपक व पूर्व पति जगजीवन से मिलने गई है। शाम तो शराब पीने के दौरान इसी बात पर विवाद हुआ और चारों ने मिलकर सैय्यद कमाल की हत्या कर दी।

Tags:    

Similar News