CG News-दो बच्चों की डूबने से मौतः नहाने के दौरान अवैध मुरूम खुदाई से बने तालाब में डूबे, ग्रमीणों में आक्रोश
राजनांदगांव। दो बच्चों की तालाब में डूबकर मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और काफी समझाइश के बाद चक्का जाम को खुलवाया गया। घटना सोमनी थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, सोमनी थाना क्षेत्र के सांकरा गांव में डोमेंद्र साहू 8 वर्ष और 6 वर्षीय समीक्षा एक ही मोहल्ले में रहते थे। दोनों बुधवार को लाइवलीहुड काॅलेज के सामने मुरूम खुदाई से बने तालाब में नहाने के लिए गए हुए थे। नहाने के दौरान पैर फिसलने से दोनों गहरे पानी में डूब गए।
इधर जैसे ही परिजनों और ग्रामीणों को घटना की सूचना मिली तो सभी मौके पर पहुंचे। पुलिस भी मौके पर पहुंची और गोताखोर की टीम के साथ रेस्क्यू शुरू किया गया। इस दौरान समीक्षा का शव पानी से बाहर निकाला गया। वहीं, डोमेंद्र साहू का पता नहीं चल पाया। रात होने के कारण तलाशी अभियान को बीच में रोक कर गुरूवार आज सुबह फिर से रेस्क्यू किया गया। जिसके बाद डोमेंद्र का भी शव पानी से बाहर निकाला गया।
दो बच्चों की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुरूम की अवैध उत्खनन से बने तालाब की वजह से बच्चों की मौत का आरोप लगाते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर मुरूम माफिया के खिलाफ कार्रवाई की बात को लेकर चक्काजाम किया। काफी समझाइश के बाद ग्रामीण शांत हुए और चक्काजाम को क्लियर कराया गया।