CG-मां बेटे की डूबकर मौत: नाला पार कर रहे मां बेटे बहे... सास के सामने दोनों की गई जान...

Update: 2023-07-30 07:23 GMT

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में लगातार हो रही बारिश से जन-जीवन काफी प्रभावित हुआ है। बस्तर में तेज बारिश एक परिवार के लिए काल बन गई। यहां पर उफनते नाले को पार करने के दौरान मां-बेटे की डूबकर मौत हो गई। घटना बस्तर के दरभा थाना क्षेत्र के पखनार चौकी क्षेत्र के मुनगा नाला की है।

दरअसल, शनिवार की शाम मुनगा की रहने वाली फूलों माड़वी 37 वर्ष अपने बच्चे और सास को लेकर नाला पर कर रही थी। घटना के दौरान बारिश की वजह से नाले के ऊपर तक पानी भरा हुआ था। इस दौरान पैर फिसलने से दोनों मां-बेटा उफनते नाले में बह गए। सभी नाला पार कर खेत जाने के लिए निकले थे। वहीं, सास इस घटना के दौरान नाले के पास में ही खड़ी थी, जिसकी चीख-पुकार सुन ग्रामीण दौड़े और मौके पर पहुंचे। मां बेटे को बचाने के लिए ग्रामीणों ने पानी मे छ्लांग लगाई, लेकिन दोनों को नहीं बचाया जा सका। गहरे पानी मे डूबने से मां बेटे की मौत हो गई। मौके पर पहुंची एसडीआरफ की टीम ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को शव को बाहर निकाला।

मां बेटे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेजा। एक ही परिवार के दो की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

Full View

Tags:    

Similar News