CG Durg News: कांग्रेस पार्षद और बेटा गिरफ्तार: प्रचार को लेकर की थी मारपीट, न्याय नहीं मिलने से नाराज पीड़ित आत्महत्या के लिए चढ़ गया था टावर में

Update: 2023-11-24 12:06 GMT

दुर्ग। सिख युवक से मारपीट करने वाले कांग्रेस पार्षद और उसके बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने चुनाव प्रचार को लेकर सतपाल सिंह नाम के व्यक्ति से मारपीट कर धर्मिक भावनाओं को आहात किया था। पीड़ित ने इसकी शिकायत भिलाई नगर थाने में दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज पीड़ित आज सुबह आत्महत्या के लिए सेक्टर 10 स्थित उत्कल होटल के सामने मोबाइल टावर में चढ़ गया था।

पीड़ित को मनाने के लिए पुलिस और बीजेपी के नेता भी पहुंचे थे। पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई का भरोषा दिया गया, जिसके बाद सतपाल सिंह टावर से नीचे उतरा। इस मामले में पुलिस ने मारपीट करने वाले पार्षद अभय सोनी 64 वर्ष और उसके बेटे अमनदीप सोनी 25 वर्ष को गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ 294, 295, 323, 506 और 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

जानिए पूरा मामला

दरअसल, 19 नवम्बर को सेक्टर-10 भिलाई निवासी सतपाल सिंह निवासी ने भिलाई नगर थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया कि अभय सोनी एवं अमनदीप सोनी के द्वारा चुनाव प्रचार-प्रसार संबंधी बात को लेकर अश्लील गालियां देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किये। साथ ही प्रार्थी की धार्मिक भावना को आहत करने की नियत से मारपीट करते समय उसकी पगड़ी भी खोल दी गई थी। घटना के बाद से किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज सतपाल सिंह टावर में चढ़ गया और आत्महत्या की कोशिश करने लगा। पीड़ित को समझाने के लिए बीजेपी नेता विजय बघेल और भिलाई पुलिस भी पहुंची थी। काफी समझाइश के बाद युवक को कार्रवाई का भरोसा दिया गया और उसे टावर से नीचे उतारा गया।

पुलिस ने मामले को तत्काल संज्ञान लेते हुए पार्षद पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। हालांकि अब जानकारी सामने आई है कि पीड़ित ने आरोपियों पिता-पुत्र से कोर्ट में समझौता कर लिया है।

Tags:    

Similar News