CG Durg News: असिस्टेंट प्रोफेसर सस्पेंड: निर्वाचन कार्य में लापरवाही, कलेक्टर ने सहायक प्राध्यापक को किया निलंबित

Update: 2023-11-16 09:34 GMT
CG Durg News: असिस्टेंट प्रोफेसर सस्पेंड: निर्वाचन कार्य में लापरवाही, कलेक्टर ने सहायक प्राध्यापक को किया निलंबित
  • whatsapp icon

दुर्ग। कलेक्टर ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले सहायक प्राध्यापक को निलंबित कर दिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने निर्वाचन कार्य में घोर लापरवाही बरते जाने के फलस्वरूप लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 20 क तथा सिविल सेवा आचरण नियम के तहत भागवत कुर्रे सहायक प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय बोरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी तथा इस अवधि में कुर्रे का मुख्यालय शासकीय महाविद्यालय धमधा होगा।

ज्ञात हो कि सहायक प्रध्यापक कुर्रे की ड्युटी विधानसभा क्षेत्र क्रं. 68 साजा (आंशिक) के उड़नदस्ता क्रं. 2 के दल प्रभारी के रूप में लगाई गई है। उनके विरूद्ध प्राप्त शिकायत की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा की गई। जांच प्रतिवेदन अनुसार भागवत कुर्रे का कृत्य प्रथम दृष्टया संदिग्ध होना पाया गया है।


Tags:    

Similar News