CG Assembly Elections 2023: बस्तर में मतदान दलों की सकुशल वापसी: खतरनाक इलाकों में फंसे थे मतदान कर्मी, भेजा संदेश अभी नारायणपुर पहुंच गये....धन्यवाद
CG Assembly Elections 2023:
CG Assembly Elections 2023: रायपुर। बस्तर के अंदरुनी और खतरनाक इलकों में फंसे सभी मतदान दलों की आज सुरक्षित वापसी हो गई है। सेना के एमआई 17 हेलिकॉप्टर के जरिये सभी दलों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। चुनाव आयोग की रिपोर्ट के अनुसार बस्तर में 43 स्थानों पर मतदान दलों को पहुंचाने के लिए सेना के एमआई हेलिकॉप्टर की मदद ली गई थी। मतदान दलों के 853 सदस्यों को लाने-ले जाने के लिए एमआई 17 हेलिकॉप्टरों ने 404 उड़ान भरी। सीईओ कार्यालय की तरफ से सेना को सलाम बोला है।
इधर, 7 नवंबर को मतदान समाप्त होने के बाद से अंदरुनी क्षेत्रों में फंसे 98 मतदान कर्मी भी आज सुरक्षित जिला मुख्यालयों तक पहुंच गए हैं। नारायणपुर जिला मुख्यालय पहुंचते ही मतदान टीम के एक सदस्य ने एनपीजी न्यूज को मैसेज भेजकर धन्यवाद कहा।
बता दें कि वोटिंग के बाद 150 से अधिक मतदान और सुरक्षा कर्मी बस्तर के धुर नक्सल प्रभावित इलाकों में फंसे हुए थे। इनमें से 53 को आज सुबह हेलिकाप्टर से जिला मुख्यालयों में लाया गया। बाकी आज पूरे दिन वहीं फंसे हुए थे। इस बीच एनजीपी न्यूज ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। इस मामले में छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले से भी बात की। कंगाले ने एनपीजी न्यूज को बताया कि एयरफोर्स के हेलिकाप्टरों को मतदान कर्मियों को लाने के लिए युद्ध स्तर पर लगा दिया गया है। ओरछा से 28, अकबेड़ा से 22 और धनोरा से 13 मतदान कर्मियों को आज सुबह वापिस लाया गया है। उन्होंने बाकी बचे मतदान दलों को भी आज शाम तक सुरक्षित लाने का आश्वासन दिया था।
Defying all challenges, the Indian Air Force conducted 404 sorties with Eight MI 17s, securely ferrying 853 polling team members to and fro from 43 locations, enabling a successful electoral process in a tough LWE affected region. Salute to the Indian Air Force. 🇮🇳… pic.twitter.com/g0Xn4M4lvi
— Chief Electoral Officer, Chhattisgarh (@CEOChhattisgarh) November 9, 2023