Bilaspur news: सरकारी जमीन पर अब भी चल रहा कब्जे का खेला: ज्वाली नाला से लगे सरकारी जमीन पर कब्जा कर तान दिया तीन मंजिला भवन, चला निगम का एक्सीवेटर

Bilaspur news: सरकारी जमीन पर कब्जा और बिना अनुमति निर्माण कार्य का खेला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ज्वाली पुल पर लोगों के आवाजाही के लिए निगम ने कलवर्ट बनाया है। कलवर्ट बनते ही सरकारी जमीन पर कब्जा करना और निर्माण का काम धड़ल्ले से शुरू हो गया है। निगम ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाए जा रहे भवन को एक्सीवेटर के जरिए ढहा दिया है।

Update: 2025-05-24 12:02 GMT

Bilaspur news: बिलासपुर। सरकारी जमीन पर कब्जा करना फिर टाउन एंड कंट्री प्लानिंग व नगर निगम से अनुमति लिए बगैर निर्माण का काम बदस्तूर जारी है। यह तो हद हो गई कि ज्वाली नाला के ऊपर बनाए गए कलर्वट से लगे सरकारी जमीन पर कब्जा कर भवन तानने का काम किया जा रहा है। अचरज की बात ये कि निर्माण कार्य शुरु होने से लेकर एक मंजिल बनने तक निगम के अफसरों को भी यह नजर नहीं आता। मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद अफसर हरकत में आते हैं और फिर शुरु होता है कब्जा हटाने का दौर। इसमें भी रसूखदारों का कब्जा हटाने के नाम पर निगम का अमल टोकन कार्रवाई करते ही नजर आता है।

सरकारी जमीन पर कब्जा करने के बाद बिना अनुमति और नक्शा अप्रुवल कराए बिना बनाए जा रहे भवन पर आज निगम के अतिक्रमण अमला ने एक्सीवेटर चलाकर ढहाने का काम किया। ज्वाली नाला पुल के पास अवैध अतिक्रमण के खिलाफ आज सुबह से ही एक्सीवेटर चलाकर ढहाने का काम किया जा रहा है।

नगर निगम और राजस्व विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की जा रही है। ज्वाली नाला पुल पर नजूल की जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्यवाही की गई। जांच में यह भी बात सामने आई कि कई लोगों ने बिना नक्शा पास करवाए सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। निगम अधिकारियों के अनुसार बिना नक्शा स्वीकृत के यहां कई लोगों के द्वारा बिना अनुमति लिए निर्माण कराया गया है। यह निर्माण उसे क्षेत्र में किया गया जहां सड़क मार्ग नहीं है और भूमि नगर निगम तथा नजूल की है।

जांच टीम को इस बात की जानकारी मिली है कि प्रकाश आडवाणी द्वारा नियमों का उल्लंघन कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। पूर्व दिशा में डेढ़ मीटर और उत्तर दिशा में 3 मीटर अतिरिक्त निर्माण किया गया है। तीसरी मंजिल पर बिना अनुमति तान दिया है। जांच में खुलासा हुआ कि निर्माणकर्ता ने भवन का मुख्य प्रवेश द्वार, वैकल्पिक मार्ग यानी ज्वाली नाला के ऊपर बने कलवर्ट की ओर कर दिया है। यह रास्ता सार्वजनिक संपत्ति है जो नगर निगम और नजूल की जमीन के अंतर्गत आता है। नगर निगम व राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई में प्रकाश आडवाणी के अलावा विक्की थदानी, गोपीचंद गंगवानी, मनीष नागवानी, विवेक,माधव कश्यप और कमल फर्नीचर का अवैध निर्माण तोड़ा गया।

Tags:    

Similar News