Bilaspur News: पुलिस की दबिश से जब युवती की सगाई टूट गई, लड़के वाले बिना सगाई किए लौट गए
बिलासपुर। बिलासपुर जिले में पुलिस की दबिश से एक युवती की सगाई टूटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शराब पकड़ने तब छापा मारा, जब शाम को सगाई होने वाली थी।
ग्रामीणों का आरोप है, युवती के सगाई के दिन पुलिसकर्मी उसके घर में अवैध शराब बेचने का आरोप लगा तलाशी के लिए घुस गए। इस दौरान पुलिसकर्मियों की हरकत का वीडियो बना रही युवती का बाल खींच पुलिस वालों ने बदसलूकी की। जिसके बाद सगाई के लिए आए लड़के वाले बिना सगाई के ही वापस लौट गए। पीड़ित पक्ष ने इसकी शिकायत एसएसपी पारुल माथुर व आईजी बद्री मीणा से की है। जिसके बाद एसएसपी पारुल माथुर ने एडिशनल एसपी ग्रामीण राहुल देव शर्मा को जांच का जिम्मा सौंपा है। मामला कोटा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार कोटा थाना क्षेत्र के गांव बिल्लीबंद के रहने वाले सुरेश लहरे के घर रविवार की शाम सगाई का कार्यक्रम रखा गया था। जिसके लिए तखतपुर क्षेत्र के गांव से लड़के वाले आए हुए थे।इसी दौरान वहां तकरीबन साढ़े 8 बजे कोटा थाने के एसआई सिदार अन्य पुलिसकर्मियों को लेकर वहां पहुंचे, और घर में शराब रखा होने की बात कह घरवालों से बदसलूकी कर घर की तलाशी लेने लगे।
वही मामले में कोटा थाना प्रभारी दिनेश चन्द्रा ने कहा कि दिनांक 29.01.2023 को सूचना मिली थी कि ग्राम बिल्लीबंद का सुरेश लहरे, गांव में साप्ताहिक बाजार होने व अगले दिन 30 जनवरी पर ड्राई ड़े होने से भारी मात्रा में महुआ शराब बिक्री करने के लिए अपने दुकान में रखा है। सूचना पर थाना कोटा से उपनिरीक्षक सिदार के नेतृत्व में टीम गई थी। पुलिस को आता देखकर घर की महिलाओं के द्वारा शराब को नष्ट किया जा रहा था, पुलिस द्वारा रोके जाने पर विवाद करने लगे थे। ग्राम बिल्लीबंद निवासी सुरेश लहरे के घर में कोई सगाई का कार्यक्रम नही था, सुरेश लहरे के विरूद्ध पूर्व में भी कई बार आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है।