Baloda Bazar News: मां-बेटे की मौत, बाइक सवार को तेज रफ़्तार ट्रक ने मारी टक्कर...
बलौदाबाजार। तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मारी दी। हादसे में दोनों की मौत हो गई। महिला की मौके पर और बेटे ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना कसडोल बस स्टैंड की है।
जानकारी के मुताबिक, मां-बेटे बाइक में सवार होकर आज सुबह निकले थे इस दौरान कसडोल बस स्टैंड के पास तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीँ, गंभीर रूप से घायल बेटे को अस्पताल लाया गया। यहां पर उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
फिलहाल. पुलिस मामले ककी जाँच कर रही है। घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।