17 सीसीटीवी फिर भी 17 लाख का माल हुआ पार... PSC कोचिंग संचालक ने कर्मचारी की नहीं बढ़ाई सैलरी, नाराज कर्मचारी ने साले व दोस्त के साथ मिलकर कोचिंग में ही कर डाली चोरी....

17 सीसीटीवी फिर भी 17 लाख का माल हुआ पार...

Update: 2022-10-29 14:47 GMT

बिलासपुर । सरकंडा थाना क्षेत्र के विवेकानंद नगर में कोचिंग संचालक के घर हुई 17 लाख की चोरी को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पीड़ित के कोचिंग संस्थान में काम किया करता था। तनख्वाह नहीं बढ़ाने पर नौकरी छोड़ दी थी। मालिक के बाहर जाने की भनक लगते ही साले व दोस्त के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दे दिया। सबसे खास बात यह कि कोचिंग संचालक ने सुरक्षा के लिहाज से घर मे बाहर से लेकर अंदर तक कुल 17 सीसीटीवी कैमरे लगाए थे पर बावजूद उसके चोरों ने 17 लाख का माल साफ कर दिया। पुलिस व एसीसीयू टीम ने चोरो को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर गहने बरामद किए है। वही नगद को लेकर रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है।

हरिराम पटेल पीएससी का कोचिंग चलाते है। वे दीपावली का त्योहार मनाने पैतृक गांव गए हुए थे। उस दौरान कोचिंग संचालक हरिराम पटेल के सूने मकान में 7 लाख नगद व 10 लाख के गहने चोरी हो गए थे। पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो पता चला की चोर ने 25 अक्टूबर की रात वारदात को अंजाम दिया था। पीड़ित की शिकायत पर मामले की जांच कर रही सरकंडा पुलिस एसीसीयू की टीम ने संदेह के आधार पर हरिराम पटेल के यहां काम करने वाले पुराने कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया। आरोपी शक्ती खलियारे ने बताया कि वह काफी दिनों तक अच्छे से काम कर रहा था। बढ़ती महंगाई को लेकर उसको पालन पोषण में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। मालिक को तनख्वाह बढ़ाने की बात जब कर्मचारी ने कही तो कोचिंग संचालक ने तनख्वाह बढ़ाने से इंकार कर दिया। इस बात से नाराज होकर वह बदला लेने की फिराक में था। जब पता चला की कोचिंग संचालक बाहर गया है तो अपने साले निश्चल व दोस्त ईश्वर सूर्या के साथ मिलकर चोरी की प्लानिंग की और वारदात को अंजाम दिया था।

घर के एक एक हिस्से था वाकिफ:- शक्ती खलियारे का कोचिंग संचालक हरिराम पटेल के घर आना जाना था। वह घर के हर हिस्से को अच्छे से जानता था। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के लोकेशन व लाईंट कनेक्शन की जानकारी होने के कारण वह पहले गेट में लगे सीसीटीवी की दिशा बदली और साथियों के साथ अंदर दाखिल होकर मेन लाइन को ही काट दिया।

घर में तोड़ फोड़ व उल्टी की चोरो ने:- आरोपी शक्ती, निश्चल व ईश्वर सूर्या ने घर में चोरी करने के दौरान काफी सामान में तोड़ फोड़ की व बिस्तर में उल्टी भी की थी। चोरी की वारदात के बाद मकान में तोड़फोड़ व उल्टी से पुलिस को किसी परिचित के वारदात में शामिल होने का संदेह हुआ। वही पीड़ित ने भी आरोपी पर शंका जाहिर की थी।

कुल दस लाख का माल हुआ बरामद:- बड़ी चोरी को देखते हुए एसएसपी पारुल माथुर ने सरकंडा पुलिस को एसीसीयू टीम के साथ समन्वय बना कर चोरो को गिरफ्तार कर माल बरामद करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद सरकंडा प्रभारी उत्तम साहू व एसीसीयू प्रभारी हरविंदर सिंह ने अपने मुखबिरों व टीम को एक्टिव किया था। आरोपी चोरी का सोना बेचने की फिराक में थे। पुलिस व एसीसीयू टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर 185 ग्राम सोना,1060 ग्राम चांदी,व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, एक नग स्कूटी समेत दस लाख का माल बरामद कर लिया है। तो वही कैश की बरामदगी हेतु तीनो चोरो को पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है।

Tags:    

Similar News