बिग ब्रेकिंग : बिना फ्लोर टेस्ट कराये मध्यप्रदेश विधानसभा 26 मार्च तक स्थगित…. सियासी घटनाक्रम में आया नया मोड़…बीजेपी अब कोर्ट जाने की तैयारी में, राज्यपाल से भी मिलने की तैयारी

Update: 2020-03-16 06:16 GMT

भोपाल 16 मार्च 2020। मध्यप्रदेश की सियासी संकट पर एक बड़ी खबर है। बिना फ्लोर टेस्ट कराये ही विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी है। विधानसभा की कार्रवाई को 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। कोरोना को लेकर केंद्र की एडवाइजरी का हवाला देते हुए विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने विधानसभा की कार्यवाही स्थगित करने की घोषणा की।

इससे पहले राज्यपाल लालजी टंडन ने सिर्फ एक मिनट के भीतर ही अपना अभिभाषण पूरा किया और फिर उन्होंने एक मिनट के भीतर सदन के भीतर सदस्यों को संबोधित करते हुए नसीहत दी कि हर कोई अपनी जिम्मेदारी को निष्ठा, शांतिपूर्वक और संवैधानिक दायरे में निभाये।

जैसे ही राज्यपाल लालजी टंडन विधानसभा से रवाना हुए, सदन की कार्यवाही शुरू हुई। विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने सदन की कार्यवाही को शुरू होते ही कोरोना को लेकर जारी एडवाइजरी का हवाला देते हुए 26 मार्च तक के लिए कार्रवाई को स्थगित कर दिया।

Tags:    

Similar News