भरत यादव कलेक्टर और रघुवंश भदौरिया नये एसपी होंगे…मुरैना के कलेक्टर-एसपी की छुट्टी के बाद नयी नियुक्ति हुई… जहरीली शराब मामले में एक्शन में सरकार

Update: 2021-01-13 06:28 GMT
भरत यादव कलेक्टर और रघुवंश भदौरिया नये एसपी होंगे…मुरैना के कलेक्टर-एसपी की छुट्टी के बाद नयी नियुक्ति हुई… जहरीली शराब मामले में एक्शन में सरकार
  • whatsapp icon

भोपाल 13 जनवरी 2021। भरत यादव मुरैना के नये कलेक्टर होंगे। जहरीली शराब मामले में आज ही मुख्यमंत्री ने मुरैना कलेक्टर अनुराग वर्मा को हटाने का निर्देश दिया था। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद कलेक्टर अनुराग वर्मा को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया था। अब से कुछ देर पहले शिवराज सरकार ने अनुराग वर्मा की जगह भरत वर्मा को मुरैना कलेक्टर बनाया है। अभी भरत यादव मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड के कमिश्नर थे।

वहीं रघुवंश सिंह भदौरिया को मुरैना का नया एसपी बनाया गया है। कलेक्टर के साथ-साथ मुख्यमत्री ने जहरीली शराब मामले में एसपी को भी हटाने का निर्देश दिया था। राज्य सरकार ने एसपी अनुराग सुजानिया की जगह रघुवंश सिंह भदौरिया को नया पुलिस कप्तान बनाया है। मुरैना एसपी पद से हटाये गये अनुराग को पीएचक्यू भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News