Volkswagen Cars: सरकारी गाड़ियों में अब दिखेंगी फोक्सवैगन! सरकारी विभागों के लिए और आसान हुई खरीददारी

Volkswagen Cars: फोक्सवैगन अब सरकारी विभागों को गाड़ियां बेचेगी। सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) पर कंपनी चुनिंदा गाड़ियां बेचेगी, जिससे विभागों को किफायती जर्मन इंजीनियरिंग वाली गाड़ियां मिल सकेंगी। यह साझेदारी फोक्सवैगन की बिक्री बढ़ाएगी और सरकारी कामकाज को आसान बनाएगी।

Update: 2024-05-11 15:20 GMT

Volkswagen Cars

Govt Departments Get Volkswagen Cars via GeM: अब भारतीय सड़कों पर चलने वाली जर्मन इंजीनियरिंग की मशहूर कारें फोक्सवैगन, सरकारी विभागों में भी दिखाई देंगी। फोक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया ने सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) के साथ मिलकर एक नई पहल की शुरुआत की है। इस पहल के तहत, फोक्सवैगन अपनी गाड़ियों को सरकारी विभागों को आसानी से बेच सकेगी।

सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) क्या है?

सरकारी ई-मार्केटप्लेस, भारत सरकार द्वारा बनाया गया एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफॉर्म की मदद से सरकारी विभाग, सरकारी कंपनियां (PSU), अलग-अलग संस्थाएं और स्थानीय निकाय आसानी से अपनी जरूरत का सामान और सेवाएं खरीद सकते हैं।

फोक्सवैगन किन गाड़ियों को बेचेगी और क्या फायदे होंगे?

इस साझेदारी का मतलब है कि फोक्सवैगन अपनी कुछ चुनिंदा गाड़ियों, जैसे कि ताइगुन एसयूवी और विरटस सेडान को सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) पर बेचेगी। इससे सरकारी विभागों को दोहरा फायदा होगा। पहला, उन्हें जर्मन इंजीनियरिंग की मजबूत और लग्जरी गाड़ियां मिलेंगी और दूसरा, ये गाड़ियां उन्हें किफायती दाम पर मिलेंगी। साथ ही, इन गाड़ियों को विभाग अपनी जरूरत के हिसाब से एक साथ में या फिर एक-एक करके भी खरीद सकेंगे।

फोक्सवैगन के ब्रांड डायरेक्टर ने क्या कहा?

फोक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर, आशीष गुप्ता ने इस साझेदारी के बारे में बताया कि "हम भारत में अपने ग्राहकों को हमारी सभी गाड़ियां आसानी से उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं। सरकारी ई-मार्केटप्लेस के साथ इस साझेदारी से सरकारी विभागों को कम दाम में फोक्सवैगन की गाड़ियां मिल सकेंगी।

फोक्सवैगन हमेशा से ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नई-नई तकनीक वाली गाड़ियां बनाता रहा है। हमारी गाड़ियों की पूरी रेंज हर जगह उपलब्ध है और सरकारी ई-मार्केटप्लेस के साथ यह साझेदारी पूरे देश में जर्मन इंजीनियरिंग की बेहतरीन गाड़ियों को और ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का हमारा वादा है।"

फोक्सवैगन और भारत सरकार को इस साझेदारी से क्या फायदा होगा?

इस साझेदारी से फोक्सवैगन को सरकारी क्षेत्र में अपनी गाड़ियों की बिक्री बढ़ाने में मदद मिलेगी। कंपनी भारत सरकार के अलग-अलग विभागों की जरूरतों को पूरा करने वाली गाड़ियां उपलब्ध कराएगी। उम्मीद है कि इस पहल से सरकारी विभागों का काम आसान हो जाएगा और साथ ही साथ वो प्रदूषण कम करने और सुरक्षा के उन क्राइटिरिया का पालन भी कर सकेंगे, जिन्हें फोक्सवैगन दुनियाभर में अपनाता है।

Tags:    

Similar News