Vivo Smartphone: वीवो Y200 सीरीज 20 मई को हो रही है लॉन्च, सामने आया वीवो Y200 जीटी 5G का डिजाइन

Vivo Smartphone: वीवो Y200 सीरीज 20 मई को चीन में लॉन्च होगी। वीवो Y200 जीटी 5G की डिजाइन सामने आई है, जो iQoo Z9 जैसी लगती है। इसमें स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर, 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा मिलने की खबर है। वीवो Y200टी भी आ सकता है, जो iQoo Z9x का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है।

Update: 2024-05-10 14:39 GMT

Vivo Y200 Series Launch Date in China: अच्छी खबर है वीवो फैंस के लिए। कंपनी जल्द ही चीन में अपनी नई वीवो Y200 5G सीरीज लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज में कितने फोन होंगे ये तो अभी पता नहीं चला है, लेकिन कंपनी ने एक फोन, वीवो Y200 जीटी 5G की लॉन्च डेट और डिजाइन से पर्दा उठा दिया है।

दिलचस्प बात ये है कि माना जा रहा है कि ये नया फोन पहले से ही चीन में लॉन्च हो चुके iQoo Z9 का ही नया वर्ज़न है। इस सीरीज में एक और फोन वीवो Y200टी आने की खबर है, लेकिन कंपनी ने अभी इसकी ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं की है। ये दोनों नए फोन हाल ही में अप्रैल में चीन में लॉन्च हुए वीवो Y200i के साथ मिल जाएंगे।

आइए जानते है हम आने वाले इस वीवो Y200 जीटी 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट, डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से।

वीवो Y200 GT 5G की लॉन्च डेट

कंपनी ने बताया है कि ये Y200 जीटी 5G फोन 20 मई को चीन में दोपहर 2:30 बजे (भारतीय समयानुसार 12 बजे) लॉन्च होगा। साथ ही ये भी बताया गया है कि आप अभी से इस फोन के लिए बुकिंग करवा सकते हैं।

वीवो Y200 GT 5G: डिजाइन और स्पेसिफिकेशन (अनुमानित)

डिजाइन की बात करें तो वीवो Y200 जीटी 5G का पिछला हिस्सा बिल्कुल iQoo Z9 जैसा ही दिखाई देता है। फोन के पीछे कैमरे के लिए थोड़ा उभार है, जो स्क्वेर शेप का है और इसके किनारे गोल हैं। इस मॉड्यूल में 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। कैमरे के ठीक बगल में एक अंडाकार आकार की एलईडी फ्लैश लाइट भी है।

जैसा कि बताया गया है कि ये फोन iQoo Z9 का ही नया वर्ज़न है, तो इसमें स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर, 80 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी मिल सकती है। कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का सोनी LYT-600 प्राइमरी रियर सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। साथ ही 6.78 इंच का 144Hz फुल-एचडी+ AMOLED डिस्प्ले और एंड्रॉयड 14 पर आधारित OriginOS 4 मिलने की उम्मीद है।

वीवो Y200 (रूमोर्स): iQoo Z9x का रीब्रांडेड वर्जन

अब बात करते हैं वीवो Y200टी की, तो ये खबरों के मुताबिक iQoo Z9x का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। इसमें 6.72 इंच की 120Hz फुल-एचडी+ LCD स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर, 44 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी मिल सकती है। कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का एआई बैकअप वाला डुअल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिल सकता है।

अभी ये दोनों फोन भारत में कब लॉन्च होंगे, इसकी कोई जानकारी नहीं है। लेकिन चीन में लॉन्च होने वाली इस सीरीज के बारे में जानकर के आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि आने वाले फोन कैसें हो सकते हैं।

Tags:    

Similar News