Vivo TWS 3e ANC: Vivo ने भारत में लॉन्च किए TWS 3e ईयरबड्स, ANC और 42 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ...

Vivo TWS 3e ANC Launched In India: Vivo ने अपने नए TWS 3e ANC ईयरबड्स भारत में लॉन्च कर दिए हैं। 1,899 रुपये की कीमत वाले इन ईयरबड्स में नॉइज़ कैंसलेशन, शानदार साउंड, 42 घंटे की बैटरी लाइफ और कई धांसू फीचर्स मिलते हैं।

Update: 2024-08-07 14:11 GMT

Vivo TWS 3e ANC: स्मार्टफोन के साथ-साथ अब Vivo अपने ऑडियो प्रोडक्ट्स के लिए भी जाना जाने लगा है। हाल ही में कंपनी ने भारत में अपने लेटेस्ट ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स, Vivo TWS 3e ANC को लॉन्च किया है। खास बात ये है कि इन ईयरबड्स को V40 और V40 Pro स्मार्टफोन्स के साथ पेश किया गया है। अगर आप नए ईयरबड्स खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए ये एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से...

Vivo TWS 3e ANC: कीमत और उपलब्धता

Vivo TWS 3e ANC ईयरबड्स की कीमत भारत में मात्र 1,899 रुपये रखी गई है। आप इन्हें फ्लिपकार्ट और Vivo के ऑफिसियल ई-स्टोर से खरीद सकते हैं। ईयरबड्स दो आकर्षक रंगों में यानी ब्राइट व्हाइट और डार्क इंडिगो में उपलब्ध हैं।

Vivo TWS 3e ANC: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

शानदार साउंड और नॉइज़ कैंसलेशन:

Vivo TWS 3e ANC में आपको 30dB तक का एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) मिलता है जो बाहरी शोर को 73% तक कम कर देता है। साथ ही, 11mm साउंड यूनिट के साथ बायोनिक कंपोजिट कशमेरे बायोफाइबर डायफ्राम आपको बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी और दमदार बास का अनुभव प्रोवाइड करता है।

कम्फर्ट और टिकाऊपन:

एर्गोनॉमिकली शेप्ड ईयर टिप्स के साथ डिज़ाइन किए गए ये ईयरबड्स आपके कानों में आराम से फिट हो जाते हैं। IP54 रेटिंग होने के कारण ये स्प्लैश, पानी और धूल से रेसिस्टेंट हैं।

बैटरी और कनेक्टिविटी:

Vivo TWS 3e ANC में आपको लेटेस्ट ब्लूटूथ v5.3 कनेक्टिविटी के साथ ड्यूल-डिवाइस कनेक्शन की सुविधा भी मिलती है। गेमिंग के लिए इनमें 88ms की कम गेमिंग लेटेंसी मिलती है। साथ ही, गूगल फ़ास्ट पेयर, गूगल असिस्टेंट इंटीग्रेशन, वियरिंग डिटेक्शन और स्मार्ट टच कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।

बेहतरीन साउंड एक्सपीरियंस:

Vivo ने इन ईयरबड्स में अपनी डीपएक्स 3.0 साउंड इफेक्ट्स टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है जो आपको बेहतर बास, वोकल्स और ट्रेबल का अनुभव प्रोवाइड करती है। इसके अलावा, AI कॉल नॉइज़ रिडक्शन और विंड नॉइज़ रिडक्शन जैसे फीचर्स आपको क्रिस्टल क्लियर कॉल क्वालिटी का अनुभव प्रोवाइड करते हैं।

पावरफुल बैटरी:

Vivo TWS 3e ANC में आपको दमदार बैटरी लाइफ मिलती है। नॉइज़ रिडक्शन बंद होने पर ये ईयरबड्स चार्जिंग केस के साथ 42 घंटे तक और ANC एक्टिवेट होने पर 36 घंटे तक का प्लेबैक समय प्रोवाइड करते हैं। 10 मिनट की क्विक चार्जिंग आपको 3 घंटे का लिसनिंग टाइम दे सकती है।

Full View

Tags:    

Similar News