OnePlus Open Apex Edition: अब नए Crimson Shadow रंग में हुआ लॉन्च! जानें कीमत और फीचर्स...

OnePlus Open Apex Edition Launched In Crimson Shadow Color: वनप्लस ने अपने फोल्डेबल फोन ओपन एपेक्स एडिशन को नए रंग 'क्रिमसन शैडो' में लॉन्च किया है। 16GB रैम और 1TB स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत ₹1,49,999 है। लॉन्च ऑफर में ICICI बैंक कार्ड पर छूट, EMI और एक्सचेंज बोनस शामिल हैं।

Update: 2024-08-08 13:38 GMT

Open Apex Edition Foldable Smartphone: वनप्लस ने अपने सबसे महंगे और शानदार फोल्डेबल फोन, वनप्लस ओपन एपेक्स एडिशन को एक नए और आकर्षक रंग 'Crimson Shadow' (क्रिमसन शैडो) में लॉन्च कर दिया है। यह नया एडिशन खास VIP मोड के साथ आता है और इससे पहले आये एमराल्ड डस्क और वोयाजर ब्लैक रंगों के बाद यह तीसरा कलर ऑप्शन होगा।

OnePlus Open Apex Edition: कीमत और उपलब्धता

वनप्लस ओपन एपेक्स एडिशन का यह नया वर्जन 16GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 149,999 रुपये रखी गई है। लेकिन अच्छी खबर यह है कि लॉन्च ऑफर्स के तहत आप इसे और भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। यह फोन कंपनी की वेबसाइट, चुनिंदा स्टोर्स और Amazon पर उपलब्ध होगा।

नए फोन की लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी कई शानदार ऑफर्स भी दे रही है। अगर आप ICICI Bank के कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको तुरंत 20,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, आप फोन को 24 महीनों तक बिना ब्याज की EMI पर भी खरीद सकते हैं।

पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 8000 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा। रेड केबल क्लब के मेंबर्स को 5000 रुपये के अन्य फायदे भी मिलेंगे। Jio पोस्टपेड यूजर्स को रीचार्ज प्लान्स के साथ 2,250 रुपये के अतिरिक्त फायदे मिलेंगे। इसके अलावा, ICICI बैंक ग्राहक आसान अपग्रेड प्रोग्राम का भी लाभ उठा सकते हैं।

OnePlus Open Apex Edition: जबरदस्त फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

वनप्लस ओपन एपेक्स एडिशन का नया एडिशन भी इसके ब्लैक वेरिएंट की तरह ही प्रीमियम लुक और फील देता है। इसमें आपको वीगन लेदर बैक, 6.31 इंच का शानदार कलर डिस्प्ले और 7.82 इंच का फोल्डेबल डिस्प्ले मिलेगा जो 2800nits तक की ब्राइटनेस देता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है जो इसे सुपरफास्ट बनाता है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें 48MP का मेन कैमरा, 64MP का टेलीफोटो कैमरा (3x जूम के साथ) और 48MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा और फोल्ड होने पर इस्तेमाल करने के लिए 20MP का दूसरा कैमरा भी दिया गया है। फोन में 4805mAh की बैटरी है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Full View

Tags:    

Similar News