Ola Electric Gen 3 Platform Teased: ओला इलेक्ट्रिक ने दिखाई अपने नए जेन 3 प्लेटफॉर्म की पहली झलक...

Ola Electric Gen 3 Platform Teased: ओला इलेक्ट्रिक ने अपने नए जेन 3 प्लेटफॉर्म की झलक दिखाई है। इस प्लेटफॉर्म पर बनी स्कूटर में बेहतर बैटरी, ज़्यादा पावर और एडवांस्ड फीचर्स होंगे। ओला का दावा है कि जेन 3 प्लेटफॉर्म से स्कूटर और भी दमदार और सुरक्षित होंगे।

Update: 2024-08-20 11:04 GMT

Ola Electric Gen 3 Platform: ओला इलेक्ट्रिक कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने के साथ ही एक और बड़ा अनाउंसमेंट कर दिया है। कंपनी ने अपने आने वाले प्रोडक्ट्स के लिए एक नए और बेहद मॉडर्न प्लेटफॉर्म 'जेन 3' से पर्दा उठाया है। इस नए प्लेटफॉर्म की एक झलक एक टीज़र वीडियो के माध्यम से दिखाई गई है, जिसमे इसके कई खास फीचर्स के बारे में भी बताया गया है।

ओला इलेक्ट्रिक जेन 3 प्लेटफॉर्म: नए स्कूटर्स की तैयारी

ओला इलेक्ट्रिक का कहना है कि इस नए जेन 3 प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके वह कई नए और दमदार स्कूटर बाज़ार में उतारेगी। इनमें आम इस्तेमाल के लिए कम्यूटर स्कूटर के साथ ही स्पोर्टी लुक और लंबी यात्राओं के लिए टूरिंग स्कूटर भी शामिल होंगे। गौरतलब है कि ओला पहले ही यह अनाउंसमेंट कर चुकी है कि वह अपनी बैटरी और बैटरी सेल खुद बनाने की तैयारी में है और उस वीडियो में भी इस बात के संकेत दिए गए हैं।

बेहतर बैटरी, ज़्यादा पावर

ओला ने दावा किया है कि नई 4689 बैटरी सेल ना सिर्फ़ साइज़ में पहले से बड़ी होंगी बल्कि उनमे पावर की क्षमता भी कहीं ज़्यादा होगी। ऐसा इसलिए मुमकिन हो पाया है क्योंकि इनकी एनर्जी डेंसिटी मौजूदा 2170 बैटरी सेल के मुकाबले काफी बेहतर है।

नए सिरे से डिज़ाइन, बेहतर मजबूती

इसके अलावा, ओला ने अपने नए प्लेटफॉर्म के डिज़ाइन में भी काफी बदलाव किए हैं। मोटर, बैटरी और इलेक्ट्रॉनिक्स को एक साथ और बेहतर तरीके से फिट करने के लिए पूरी स्ट्रक्चर को नए सिरे से डिज़ाइन किया गया है। एल्युमीनियम से बना फ्रेम अब नई जेन 3 बैटरी के चारों ओर होगा जो इसे और भी मज़बूत और टिकाऊ बनाएगा।

प्रोसेसर हुआ एक, वायरिंग हुई आसान

ओला ने अपने जेन 3 प्लेटफॉर्म में इस्तेमाल होने वाले प्रोसेसर की संख्या को भी कम कर दिया है। जहां पहले जेन 1 और जेन 2 प्लेटफॉर्म में 10 और 4 प्रोसेसर का इस्तेमाल होता था, वहीं अब इसकी संख्या घटाकर सिर्फ़ एक कर दी गई है। कंपनी का कहना है कि इससे वायरिंग सिस्टम और भी आसान और सक्षम हो जाएगा।

ADAS सेफ्टी फीचर से लैस होंगे स्कूटर

ओला ने अपने आने वाले प्रोडक्ट्स में ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे अल्ट्रा मॉडर्न सेफ्टी फीचर देने की भी बात कही है। हालांकि, कुछ समय पहले ही ओला S1 स्कूटर को इसी सेफ्टी फीचर के साथ टेस्टिंग के दौरान देखा गया था।

कुल मिलाकर, यह कहा जा सकता है कि ओला अपने इस नए जेन 3 प्लेटफॉर्म और दमदार स्कूटर्स के साथ भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में अपनी बादशाहत कायम करने की पूरी तैयारी में है।

Full View

Tags:    

Similar News