अब और भी दमदार हुई Triumph Trident 660! नई सस्पेंशन और क्रूज़ कंट्रोल के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

2025 Triumph Trident 660 Launched in India News Hindi: Triumph ने भारत में नई Trident 660 को लॉन्च किया है। इसमें अपडेटेड सस्पेंशन, क्रूज़ कंट्रोल और नए ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन दिए गए हैं। इसकी शुरुआती कीमत ₹8.49 लाख है। यह बाइक अब पहले से ज्यादा फीचर्स और बेहतर राइडिंग अनुभव के साथ मिड-वेट सेगमेंट में उतारी गई है।

Update: 2025-07-08 16:08 GMT

2025 Triumph Trident 660 Launched in India News Hindi: ट्रायंफ कंपनी ने भारत में अपनी लोकप्रिय बाइक Trident 660 के 2025 वर्जन को पेश कर दिया है। यह नया मॉडल अब पहले से ज्यादा शानदार पेंट ऑप्शन, बेहतर सस्पेंशन और अपडेटेड फीचर्स के साथ आता है। इसके साथ ही बाइक की कीमत में हल्का इजाफा भी किया गया है। आइए जानते हैं इस नए एडिशन में क्या कुछ खास है।

कीमत में हुआ इजाफा, मिले नए ड्यूल-टोन कलर

2025 Trident 660 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹8.49 लाख रखी गई है, जो पिछले मॉडल की तुलना में लगभग ₹37,000 ज्यादा है। बेस वेरिएंट में जेट ब्लैक कलर मिलेगा, जबकि नए ड्यूल-टोन विकल्प में डियाब्लो रेड/सैफायर ब्लैक, कॉस्मिक येलो/सैफायर ब्लैक और कोबाल्ट ब्लू/सैफायर ब्लैक ये विकल्प मिलेंगे और इनकी कीमत ₹8.64 लाख तय की गई है।

पहले जैसा ही इंजन, लेकिन अब और शानदार राइडिंग एक्सपीरियंस

बाइक में वही 660cc, इनलाइन तीन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 81bhp की ताकत और 64Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी टॉप पावर 10,250rpm पर और पीक टॉर्क 6,250rpm पर मिलता है। बाइक का वजन 190 किलो है और सीट की ऊंचाई 805mm रखी गई है, जो इसे एक यूजर-फ्रेंडली मिड-वेट बाइक बनाती है।

अपडेटेड सस्पेंशन से मिलेगी ज्यादा स्मूद राइड

नई Trident 660 में पहले जैसा ही मजबूत स्टील ट्यूबलर फ्रेम मिलता है। फ्रंट में 41mm शोवा SFF-BP फोर्क्स हैं, जो 120mm सस्पेंशन ट्रैवल देते हैं, जबकि रियर में प्रीलोड एडजस्टेबल शोवा मोनोशॉक दिया गया है, जो 130mm ट्रैवल प्रदान करता है। इस बार सस्पेंशन को थोड़ा बेहतर बनाया गया है ताकि राइडिंग और ज्यादा आरामदायक हो।

बेहतर ब्रेकिंग के लिए स्टैंडर्ड कॉर्नरिंग ABS

बाइक के फ्रंट में 310mm के डुअल डिस्क ब्रेक और निसिन के दो-पिस्टन कैलिपर मिलते हैं, जबकि पीछे की ओर 255mm सिंगल डिस्क दी गई है। दोनों पहियों में कॉर्नरिंग ABS का फीचर स्टैंडर्ड तौर पर मौजूद है। इसमें 17-इंच के कास्ट अलॉय व्हील्स और मिशेलिन रोड 5 टायर्स का इस्तेमाल किया गया है।

क्रूज़ कंट्रोल और क्विकशिफ्टर से बढ़ी टेक्नोलॉजी

इस बार फीचर्स में भी अपग्रेड देखने को मिला है। अब इसमें क्रूज़ कंट्रोल स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर जोड़ा गया है, वहीं क्विकशिफ्टर को ऑप्शनल रूप से उपलब्ध कराया गया है। पहले की तरह ही बाइक में तीन राइड मोड्स (स्पोर्ट, रोड और रेन), ट्रैक्शन कंट्रोल और LCD-TFT हाइब्रिड डिस्प्ले मौजूद हैं।

My Triumph कनेक्टिविटी से जुड़ जाएगा स्मार्टफोन

राइडर्स My Triumph कनेक्टिविटी सिस्टम के जरिए स्मार्टफोन, नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल और यहां तक कि GoPro कैमरा को भी बाइक से कनेक्ट कर सकते हैं। इससे राइडिंग अनुभव पहले से और ज्यादा स्मार्ट और कनेक्टेड बनता है।

कई सारे एक्सेसरीज ऑप्शन भी होंगे मौजूद

Triumph ने इस मॉडल के लिए ढेर सारे फैक्ट्री-फिटेड एक्सेसरीज भी पेश किए हैं। इनमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), हीटेड ग्रिप्स, USB चार्जिंग सॉकेट, स्टाइलिंग अपग्रेड जैसे स्क्रॉलिंग LED इंडिकेटर्स, टैंक व टेल बैग्स, कॉम्पैक्ट फ्लाईस्क्रीन और बार-एंड मिरर शामिल हैं।

किन बाइक्स से रहेगा मुकाबला?

Triumph Trident 660 का सीधा मुकाबला मिड-वेट स्ट्रीट नेकेड सेगमेंट की बाइक्स जैसे Kawasaki Z650 और Honda CB650R से होगा। अपनी स्टाइल, परफॉर्मेंस और फीचर्स के दम पर यह नई Trident इस सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार बनकर उभर सकती है।


Tags:    

Similar News