IPS पर हमला…बरेली में लॉकडाउन का पालन कराने गए पुलिसकर्मी घायल…तब्लीगी जमातियों की तलाश में गई थी पुलिस

Update: 2020-04-06 12:04 GMT

 

बरेली 6 अप्रैल 2020 उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में लॉकडाउन का पालन करवाने पहुंची पुलिस टीम पर सैकड़ों की भीड़ पर हमला कर दिया. इस हमले में आईपीएस अभिषेक वर्मा घायल हो गए हैं. उनके पैर में चोटें आई हैं. मामला इज्जतनगर के कर्मपुर चौधरी गांव का है. इस मामले में पुलिस ने 40-50 लोगों को हिरासत में लिया है. अब सभी के खिलाफ रासुका (नेशनल सिक्‍योरिटी एक्‍ट) के तहत कार्रवाई की जा रही है.
बरेली के इज्जत नगर क्षेत्र के गांव करमपुर चौधरी में तब्लीगी जमात से जुड़े लोग होने की सूचना पर दिन में करीब एक बजे दो सिपाही पहुँचे थे। यहां यह दोनों सिपाही तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों की जानकारी कर रहे थे। इसी बीच कुछ ग्रामीणों ने कोई भी जानकारी देने से इन्कार करने के बाद सिपाहियों से हाथापाई की। इसके बाद भी दोनों सिपाही वहां से दो लोगों को लेकर पुलिस बैरियर वन चौकी ले आए। दो लोगों को ले जाने की सूचना पर दोपहर करीब तीन बजे ग्राम प्रधान तसब्बुर खान के नेतृत्व में करीब 200 लोग चौकी पर पहुंच गए और चौकी जलाने का प्रयास किया। इसकी सूचना पर सीओ तृतीय आइपीएस अधिकारी अभिषेक वर्मा मौके पर पहुँचे तो उनसे भी हाथापाई की गई। इसके बाद में पुलिस ने लाठियां चला कर भीड़ को भगाया। इस दौरान मौके से 14 लोगों को पकड़ लिया गया है। गांव व चौकी पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी गई है। बवाल करने वालों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी है। यह सभी लोग तब्लीगी जमात के नहीं हैं मगर उन लोगों को तलाशने की बात पर हमलावर हो गए। हमले में आईपीएस अभिषेक वर्मा के पैर में चोटें आई हैं। इस मामले में पुलिस ने 40-50 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। अब सभी के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Similar News