सहायक शिक्षकों को जल्द मिल सकता है तोहफा…. वेतन विसंगति दूर होने के मिले संकेत…. फेडरेशन की शिक्षा मंत्री से मुलाकात में मिला आश्वासन

Update: 2021-06-21 08:27 GMT

रायपुर 21 जून 2021। सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति जल्द दूर हो सकती है। शिक्षा मंत्री से मुलाकात के बाद छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने ये उम्मीद जतायी है। फेडरेशन के अध्यक्ष मनीष मिश्रा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन का प्रतिनिधिमंडल ने आज शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम से मुलाकात की। मंत्री द्वारा प्रतिनिधिमंडल को बताया कि कोरोना काल के कारण वेतन विसंगति की मांग पूरा नहीं हो सकी।

लिहाजा अब जल्द से जल्द सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति की मांग का निराकरण किया जाएगा। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा,प्रदेश सचिव सुखनंदन यादव, प्रदेश महामंत्री छोटे लाल साहू, प्रकाश बघेल, जलज थवाईत,राम लाल साहू आदि उपस्थित थे यह जानकारी राजू टंडन प्रदेश मीडिया प्रभारी द्वारा जारी प्रेस नोट में दी गई है

Tags:    

Similar News