अजय का करारा तंज – ”राजनैतिक अस्थिरता..नरवा उफान में, गरवा सड़क में, घुरुवा में पानी और बाड़ी में सब्ज़ी सड़ रहे..बचा क्या” आरपी का पलटवार – ”पानी से किसान को फ़ायदा, और किसानों से भाजपा को चिढ.. जिन्होंने कपड़ों की तरह CM बदले, वे बोलें तो गजब है”

Update: 2021-09-16 02:33 GMT

रायपुर,16 सितंबर 2021। सूबे के राजनैतिक हालत और व्यवस्था पर तेज तर्रार वरिष्ठ भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने करारा तंज किया है। वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने ट्वीटर पर लिखा है
”छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के तीन चौथाई बहुमत के बाद भी छत्तीसगढ़ कांग्रेस में राजस्थान पंजाब की तरह अस्थिरता.. प्रशासन ठप्प..!”
”नरवा उफान मे..गरवा सड़क में घुरुवा में पानी और बाड़ी में सब्ज़ी सड़ रहे हैं.. बाक़ी बचा क्या ?”
पूर्व मंत्री और मौजुदा समय में विधायक अजय चंद्राकर ने ट्वीट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश संगठन प्रभारी पी एल पुनिया और सांसद राहुल गांधी को टैग किया है।
इधर इस तंज पर कांग्रेस प्रवक्ता आर पी सिंह ने पलटवार किया है। आर पी सिंह ने कहा है
”वर्षा से किसानों को फ़ायदा है और भाजपा को किसानों से चिढ है, जो भाजपा अपने शासित खुद कपड़ों की तरह मुख्यमंत्री बदलती है और उस दल के प्रबुद्ध अस्थिरता पर टिप्पणी करें तो गजब है.. जबकि अस्थिरता पर उनकी चिंता भी बेमानी है.. यह छत्तीसगढ़ है यहाँ कोई अस्थिरता नहीं है..”

Tags:    

Similar News