छत्तीसगढ़ कांग्रेस में AICC ने बनाया 9 सदस्यीय कार्डिनेशन कमेटी… प्रभारी पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित इन्हें दी गयी है जगह… राजस्थान, मध्यप्रदेश सहित इन राज्यों के लिए किया गया गठन

Update: 2020-01-20 16:00 GMT

रायपुर 20 जनवरी 2020। प्रदेश में भूपेश बघेल के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव में तो जीत का परचम लहराया ही, निकाय चुनाव में तो भाजपा का सुपड़ा ही साफ कर दिया। ये अविश्वसनीय जीत कांग्रेस को इस वजह से मिली, क्योंकि प्रदेश में सत्ता और संगठन के बीच शानदार बेमिसाल रहा। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में भूपेश बघेल जितना शानदार काम कर रहे हैं, संगठन स्तर पर उसके क्रियान्वयन की नींव भी उतनी ही मजबूती से रखी जा रही है। AICC इस सिलसिले को उन तमाम राज्यों में बरकरार रखना चाहता है, जहां-जहां उसे सत्ता मिली है। लिहाजा AICC ने कार्डिनेशन कमेटी गठित की है, जो सत्ता व सरकार के बीच बेहतर तालमेल का काम करेगा।

छत्तीसगढ़ में प्रभारी पीएल पुनिया की अध्यक्षता में 9 सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है। इस कमेटी में मख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, मंत्री टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, शिवकुमार डहरिया, सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू और अरविंद नेताम को शामिल किया गया है।

वहीं मध्यप्रदेश में प्रभारी दीपक बावरिया को चेयरमैन बनाया गयाहै, वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय संह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अरूण यादव, जीतू पटवारी और मीनाक्षी नटराजन को सदस्य बनाया गया है।

राजस्थान में प्रभारी अविनाश पांडेय, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ सचिन पायलट, हेमाराम चौधरी, भानवरलाल मेघवाल, दीपेंदर शेखावत, महेंद्रजीत सिंह और हरीष चौचरी को सदस्य बनाया गया है।

Tags:    

Similar News