शून्यकाल में धान और किसान पर फिर बवाल.. विपक्ष ने उठाया धान का मुद्दा तो सत्ता पक्ष ने लगाए नारे – “किसानों के नाम पर ठगना बंद करो.. जय जवान जय किसान”

Update: 2020-02-26 07:15 GMT

रायपुर,26 फ़रवरी 2020। शून्यकाल शुरु होते ही विपक्ष ने धान और किसान का मुद्दा उठा दिया और इस मसले पर सरकार से स्पष्ट घोषणा की माँग रख दी, इस पर सत्ता पक्ष ने नारे बाज़ी शुरु कर दी, हंगामा होता देख आसंदी ने कार्यवाही पाँच मिनट के लिए स्थगित कर दी ।
डॉ रमन सिंह ने किसान और धान के मसले को उठाते हुए कहा –

“किसान सड़कों पर हैं, बरसते पानी में बैठे हैं, लेकिन कोई अधिकारी मिलने जाने तक तैयार नहीं है, इस मसले पर सरकार जब तक स्पष्ट घोषणा नहीं करती हम आंदोलित रहेंगे.. सरकार जवाब दे”
इसी के साथ नारायण चंदेल और शिवरतन शर्मा ने भी धान के मसले पर सरकार के रुख़ की आलोचना करते हुए स्पष्ट घोषणा की माँग की, और सरकारी रवैये की आलोचना की।
जैसे ही इस मसले पर विपक्ष ने अपनी बात रखी,सत्ता पक्ष खड़ा हो गया और नारे लगाने लगा –

“किसानों के नाम पर ठगना बंद करो.. जय जवान जय किसान”

हंगामा लगातार होता देख आसंदी ने कार्यवाही पाँच मिनट के लिए स्थगित कर दिया। कार्यवाही जब फिर शुरु हुई तो फिर धान का मुद्दा विपक्ष ने उठा दिया।

Tags:    

Similar News