एक्ट्रेस कियारा आडवाणी जल्द ही दुल्हन के जोड़े में दिखेंगी… इस एक्टर के साथ करने जा रही हैं शादी?… जानिए

Update: 2021-09-22 10:02 GMT

मुंबई 23 सितम्बर 2021I कहते हैं जोड़ियां ऊपर वाला बनाता है और जब धरती पर वो जोड़ी साथ नजर आती है तो देखने वाले बस देखते ही रह जाते हैं। बॉलीवुड में कुछ ऐसी ही जोड़ियां हैं जिन्हें देखकर लगता है कि इन्हें बस एक दूसरे के लिए ही बनाया है। हालांकि बहुत से सितारे ऐसे हैं जो खुलकर तो अपने प्यार का इजहार नहीं करते हैं लेकिन उनके प्यार की चर्चा दूर दूर तक होती है। ऐसी ही एक जोड़ी है सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की जिनके अफेयर के किस्से हमेशा चर्चा में आ जाते हैं।


हालांकि दोनों ने अभी तक अपने रिलेशनशिप की आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन दोनों को अक्सर साथ में वक्त बिताते देखा गया है। वहीं अब ये भी खबर सामने आ रही है कि जल्द ही दोनों शादी करने वाले हैं। अब हाल ही में सिद्धार्थ से ये सवाल कर दिया गया कि वो कब शादी कर रहे हैं जिस पर दिया उनका जवाब खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू में सिद्धार्थ से पूछा गया कि वो कब शादी करने वाले हैं जिस पर उन्होंने कहा कि वो ज्योतिषि नहीं हैं इसलिए उन्हें नहीं पता। उन्होंने कहा कि इसकी कोई टाइमलाइन नहीं है लेकिन ये जब भी होगा सही होगा। एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ से ये पूछा गया कि उन्हें कियारा की कौन सी बात अच्छी लगती है और किस बात को वो बदलना चाहेंगे?

इस पर जवाब देते हुए सिद्धार्थ ने कहा कि, ‘कियारा की सबसे अच्छी बात है कि कैमरा ऑफ होते ही वो एक सामान्य इंसान की तरह व्यवहार करती हैं। ये नहीं कि वो अभिनेत्री हैं तो हमेशा उसी तरह से रहें, वो ऑफ कैमरा बेहद ही शालीनता से रहती हैं जो उन्हें बहुत अच्छा लगता है’। वहीं कियारा के किसी गुण को बदलने की बात पर सिद्धार्थ ने कहा कि, ‘ये कहना गलत है कि उनमें कुछ बदलना चाहिए। वो एक बेहतरीन अदाकारा हैं जिन्हें किसी बदलाव की जरूरत नहीं है’।

बता दें कि इससे पहले कपिल शर्मा ने अपने शो में कियारा आडवाणी से पूछा था कि क्या उनका कोई ब्वाॉयफेंड है। इस पर पहले तो कुछ देर तक कियारा कुछ बोल ही नहीं पाईं थीं लेकिन फिर उन्होंने कहा था कि, ‘मैं सीधा शादी करने वाली हूं और मैंने सोचा है कि मैं अपनी निजी जिंदगी की बात तभी करूंगी जब मेरी शादी होगी’। इस पर अक्षय कुमार ने हंसते हुए कहा था कि ये सिद्धांतों वाली लड़की है।

कियारा और सिद्धार्थ ने अपने रिलेशन को भले ही पब्लिक ना किया हो लेकिन दोनों के बीच केमेस्ट्री साफ नजर आती है। हाल ही में दोनों शेरशाह फिल्म में साथ नजर आए थे और फिल्म में उनकी एक्टिंग और जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। अब फैंस इस इंतजार में हैं कि पर्दे के साथ साथ असल जिंदगी में भी कियारा और सिद्धार्थ साथ नजर आएं और उनकी शादी की खुशखबरी सुनाई दे।

Similar News