84 नये मरीज आज मिले : ब्रेकिंग – राजधानी में 15 नये कोरोना मरीज सहित प्रदेश में आंकड़ा अब 1000 के करीब पहुंचा….कोरोना ने रायपुर में रिकार्ड तोड़ा, कोरबा का अस्पताल हुआ फुल….2 मौत सहित इन जिलों में आज मिले कोरोना मरीज

Update: 2020-06-06 18:04 GMT

रायपुर 6 जून 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना तूफानी रफ्तार से बढ़ रहा है। प्रदेश में आज 84 नये कोरोना मरीज मिले हैं। इससे पहले शुक्रवार को 129 नये मरीज मिले थे। राजधानी रायपुर में आज सर्वाधिक मरीज मिलने का रिकार्ड टूट गया। यहां आज एक ही दिन में 15 नये मरीज मिले हैं। इससे पहले दोपहर में चार कोरोना मरीज रायपुर में मिले थे, देर शाम इसमें 11 और नये जुड़ गये। 24 घंटे के भीतर दो कोरोना मरीज की छत्तीसगढ़ में मौत भी हुई है।

आज मिले कोरोना मरीज के आंकड़ों को देखें तो कवर्धा से 28, बलौदाबाजार से 14, रायपुर से 15
कोरबा से 10, दुर्ग से 6, रायगढ़ से 3, बिलासपुर से 3, मुंगेली से 2, जशपुर से 1, सूरजपुर से 1 और कांकेर से 1 मरीज मिले हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 721 हो गयी है। वहीं कुल 984 कोरोना संक्रमित अभ तक प्रदेश में मिले चुके हैं, जिनमें अब तक 259 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। प्रदेश 23 जिले में कोरोना अब तक फैल चुका है। आज प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों से कुल 22 मरीज डिस्चार्ज हुए, वहीं दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।

Tags:    

Similar News