वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम 71 लाख की धोखाधड़ी, 1 आरोपी गिरफ्तार….3 की तलाश जारी 

Update: 2020-07-08 16:24 GMT

धमतरी 8 जुलाई 2020। नौकरी के नाम पर झांसा देकर ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने वर्ष 2015 से 2018 के बीच युवाओं को झांसे में लेकर 71,66,500 रुपए की धोखाधड़ी की थी। पीड़ितों की शिकायत के बाद एसपी बीपी राजभानु ने थाना प्रभारी नगरी को जांच करने के निर्देशि दिए थे। जाँच के दौरान पता चला कि आरोपी दीनदयाल साहू, धर्मेंद्र साहू, घनश्याम साहू एवं अनिल कुमार साहू ये सभी मिलकर भोले भाले शिक्षित को वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी किया करते थे। आरोपियों ने अलग-अलग लोगों से करीबन 71,66,500रुपए की ठगी की थी।

मामले में 30 जून को धारा 420, 34 भादवी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जाँच शुरू की गई और
एक आरोपी को खम्हारडीह रायपुर से पकड़ा गुया। आरोपी दीनदयाल साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसने स्वीकार किया कि वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर अन्य लोगों के साथ मिलकर कई बेरोजगारो़ से ठगी की थी। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है, जांच के आधार पर अन्य आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी क्र ली जाएगी।

Tags:    

Similar News