प्रधान पाठक व LB शिक्षक समेत 5 सस्पेंड…. पंचायत चुनाव में लापरवाही भारी पड़ी… कलेक्टर के निर्देश पर 5 कर्मचारियों पर गिरी गाज

Update: 2020-02-01 15:18 GMT

दंतेवाड़ा 1 फरवरी 2020। पंचायत चुनाव में लापरवाही मामले में 5 कर्मचारियों पर गाज गिरी है। कलेक्टर ने ड्यूटी में घोर लापरवाही मामले में 2 शिक्षक समेत 5 को सस्पेंड कर दिया है। जानकारी मिली है कि रामलाल नेताम,परिसर रक्षक मेटापाल, कपिल राम ध्रुव शिक्षक और आरआर ध्रुव लेखपाल को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है।

चुनाव के दौरान मदिरापान, रात्रि विश्राम स्थल से नदारद और समय पर चुनाव कार्य नही करने की वजह से इन तीनों कर्मचारियों को निलंबित किए जाने की जानकारी मिली है।

जिन कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है, उनमें प्रधान पाठक, आश्रम अधीक्षक, लेखापाल, शिक्षक और परिसर रक्षक शामिल हैं। कलेक्टर ने अनुशासनहीनता मानते हुए तत्काल प्रभाव से भटपाल आश्रम शाला के प्रधान पाठक कपिलराम ध्रुव, गदापाल के आश्रम अधीक्षक सुरेश कुमार नाग, शिक्षक एलबी प्राथमिक शाला मटेनार के बालाराम नाग, मड़से हाईस्कूल के लेखापाल आरआर ध्रुव और मेटापाल के परिसर रक्षक रामलाल नेताम शामिल हैं।

Tags:    

Similar News