PM केयर्स फंड से दिए गए 3100 करोड़ रुपये…. 2000 करोड़ रुपये से होगी वेंटिलेटर की खरीदी… 1000 करोड़ से प्रवासी मजदूरों की होगी मदद

Update: 2020-05-13 16:14 GMT

नयी दिल्ली 13 मई 2020। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में PM CARES Fund से 3100 करोड़ रुपये दिए जाने की घोषणा प्रधानमंत्री कार्यालय ने की है. पीएमओ की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि 3100 करोड़ में से 2000 करोड़ रुपये वेंटिलेटर (जीवन रक्षक प्रणाली) खरीदने के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे. 1000 करोड़ रुपये का इस्तेमाल प्रवासी मजदूरों के कल्याण के लिए किया जाएगा और 100 करोड़ रुपये वैक्सीन के डेवलपमेंट पर खर्च किए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के मामले देश में सामने आने के बाद PM CARES Fund की शुरुआत की थी और लोगों से इस मद में दान करने की अपील की थी।

बता दें कि लॉकडाउन के बाद पीएम मोदी ने लोगों से पीएम केयर फंड में रुपए दान करने को कहा था. इसके बाद देश के कई लोगों ने पीएम केयर फंड में रुपए भेजे थे. पीएम केयर फंड कोरोना संकट के बाद बनाया गया था. देश की कई बड़ी हस्तियों ने पीएम केयर फंड में करोड़ों रुपए दान किए. हालाँकि विपक्षी पार्टियाँ इस पर सवाल उठती रही हैं कि जब पहले से ही एक पीएम कोष मौजूद था तो नया कोष क्यों बनाया गया और इसे सूचना के अधिकार से बाहर क्यों रखा गया. पारदर्शिता को लेकर उठे सवाल के बीच कई लोग पीएम केयर फंड के हिसाब की मांग भी कर रहे हैं.

Tags:    

Similar News