2736 मरीज, 28 मौत : कोरोना अभी-अभी- प्रदेश में कुल पॉजेटिव की संख्या 90 हजार के पार… आज मिले 2736 मरीज, राजधानी में फिर आंकड़ा हजार के करीब, सबसे ज्यादा 14 मौत भी यहीं… देखिये जिलेवार आंकड़ा, कहां कितने मरीज, कहां कितनी मौत

Update: 2020-09-22 11:58 GMT

रायपुर 22 सितंबर 2020। आज लॉकडाउन का राजधानी में पहला दिन है और एक बार फिर रायपुर में खतरनाक तरीके से मरीजों के आंकड़े आये हैं। आज प्रदेश में 2736 नये मरीज मिले हैं, जबकि 24 घंटे में 28 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 90917 पहुंच गया है, जिनमें से अभी 38198 मरीज अभी भी बीमार है।

जिलेवार आंकड़ों की बात करें तो राजधानी में आज फिर 1000 के करीब मिले हैं। राजधानी में पिछले 24 घंटे में 958 नये मरीज मिले हैं, वहीं दुर्ग में 418, रायगढ़ में 197, बलौदाबाजार में 125, महासमुंद में 105, सुकमा से 86, बिलासपुर से 83, सरगुजा से 79, दंतेवाड़ा से 78, धमतरी से 77, बालोद से 70, मुंगेली से 67, कांकेर से 60, बस्तर से 59, जशपुर से 48, कोरबा से 46, राजनांदगांव से 40, सूरजपुर से 36, जांजगीर से 26, नारायणपुर से 24, बेमेतरा, गरिया से 21-21, बलरामपुर से 5 और कबीरधाम से 4 मरीज मिले हैं।

मौत के आंकड़े की बात करें तो रायपुर में 14 मौत हुई है, वहीं सरगुजा में 3, दुर्ग में 2, गरियाबंद में 3, महासमुंद में 2, राजनांदगांव में 1, मरवाही में 1 और कोंडागांव में 1 मौत हुई है।

Tags:    

Similar News