24 परिवहन उप निरीक्षक हुए नियमित, परिवहन मंत्री अकबर के निर्देश पर विभाग ने जारी किया आदेश

Update: 2021-02-11 09:09 GMT

रायपुर, 11 फरवरी 2021। परिवहन विभाग द्वारा 24 परिवहन उप निरीक्षकों को उनकी दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि पूर्ण होने पर नियमित कर दिया गया है। इस आशय का आदेश आज 11 फरवरी को नवा रायपुर के इन्द्रावती भवन स्थित परिवहन आयुक्त कार्यालय से जारी कर दिया गया है।
गौरतलब है कि परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर द्वारा विगत दिवस परिवहन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह तथा परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित समीक्षा बैठक में इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए थे। इसके परिपालन में परिवहन विभाग के मुख्यालय द्वारा कार्यों में प्रगति लाने और विभागीय अमले के उत्साहवर्धन के लिए तत्परता से आवश्यक कार्यवाही की गई और इस आशय का आदेश आज 11 फरवरी को जारी कर दिया गया है। अपर परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमें परिवहन उप निरीक्षक अतुल तिवारी, संतोष कुमार राठौर, मोहम्मद आबिद खान, सुजीत कुमार सिन्हा, पुष्पेन्द्र कुमार, मिथलेश वर्मा, कुमारी अरूणा साहू, जितेन्द्र भूषण, कुमारी पारूल ठाकुर, नितिन सिंह, डूमेश कुमार ठाकुर, आदित्यनारायण भोई, प्रवीण कुमार धुवे, प्राची वर्मा, डगेश्वर राजपूत, महेश कुमार, संतोष हरिपाल, रघुवीर सिंह, कौशल्या रात्रे, रामचन्द्र कुंजाम, डोमेन्द्र सिंह चुरेन्द्र, विजय कुमार बेर, शकुंतला वासनिक तथा कार्तिक राम पैकरा शामिल हैं।

Tags:    

Similar News