230 कोरोना मरीज : ब्रेकिंग- छत्तीसगढ़ में आज फिर कोरोना ने बनाया सकेंड टॉप स्कोर…..एक ही दिन में मिले 230 मरीज… राजधानी में बैंककर्मी, कर्मचारी, गृहणी व छात्र सहित 70 नये केस आये सामने…देखिये जिलों के कोरोना आंकड़े

Update: 2020-07-22 14:57 GMT

रायपुर 22 जुलाई 2020। छत्तीसगढ़ में आज कोरोना ने एक बार फिर रिकार्ड तोड़ दिया है। प्रदेश में आज एक ही दिन में 230 नये मरीज मिले हैं। इस आंकड़े के साथ कोरोना ने छत्तीसगढ़ में 6000 के करीब का आंकड़ा छू लिया है। प्रदेश की राजधानी रायपुर में आज भी कोरोना ने जमकर कहर ढाया है। राजधानी में आज एक ही दिन में 70 नये केस सामने आये हैं। वहीं बस्तर के सुमकार में 36 और दुर्ग में 28 पॉजेटिव केस आये हैं।

प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस 1709 हो गये हैं, वहीं 116 मरीज को आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। प्रदेश में अब तक कुल 4230 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है। प्रदेश में अब तक 29 संक्रमित की मौत हुई है। 18 जुलाई को मिले 243 मरीजों के बाद आज प्रदेश में 230 मरीज दूसरा सर्वाधिक आंकड़ा कोरोना मरीजों का है।

प्रदेश में राजधानी रायपुर में 70, सुकमा में 36, दुर्ग में 28, कांकेर में 15, जांजगीर में 13, मुंगेली में 11, बीजापुर व रायगढ़ में 9-9, बिलासपुर में 7, गरियाबंद, बस्तर में 6-6, नारायणपुर में 5, बेमेतरा, महासमुंद में 3-3, राजनांदगांव, बालोद, कोंडागांव से 2-2, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर से 1-1 पॉजेटिम मरीज पाये गये हैं। इससे पहले देर रात 7 नये मरीज मिले थे, जिनमें 4 दुर्ग से और 3 बिलासपुर से मरीज थे।

Tags:    

Similar News