5 ASP सहित 22 पुलिस अफसर होंगे इस साल रिटायर…. सेवानिवृति में डीएसपी, CSP सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी…..गृह विभाग ने जारी किया सूचनात्मक आदेश

Update: 2021-01-01 02:55 GMT
5 ASP सहित 22 पुलिस अफसर होंगे इस साल रिटायर…. सेवानिवृति में डीएसपी, CSP सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी…..गृह विभाग ने जारी किया सूचनात्मक आदेश
  • whatsapp icon

रायपुर 1 जनवरी 2021। छत्तीसगढ़ में साल 2021 कई पुलिस अधिकारी रिटायर होंगे। गृह विभाग ने उन 22 पुलिस अफसरों की सूची भी जारी कर दी है, जो इस साल रिटायर होंगे। जनवरी से लेकर सितंबर तक के बीच 5 एडिश्नल एसपी रिटायर हो जायेंगे। वहीं फरवरी से सिंतबर तक के बीच 11 डीएसपी भी सेवानिवृत हो जायेंगे।

वहीं मई और जून में 3 सीएसपी रिटायर हो जायेंगे। गृह विभाग के अवर सचिव ने इस बारे में आदेश जारी कर दिया है।

 

Tags:    

Similar News