2 मौत, 229 नये मरीज : रायपुर में आज भी कोरोना मरीज 100 के करीब…. राजनांदगांव में फिर बढ़े मरीज…लेकिन लॉकडाउन में कम हो रहे हैं लगातार मरीज के आंकड़े… देखिये अब तक का आंकड़ा

Update: 2020-07-29 15:32 GMT

रायपुर 29 जुलाई 2020। लॉकडाऊन अब अपना असर दिखाने लगा है। पिछले तीन दिनों से मरीजों की संख्या में लगातार कमी होती दिख रही है। पिछले सप्ताह जहां मरीजों का आंकड़ा 400 के पार जा रहा था, वहां इस सप्ताह के आखिरी तीन दिन से आंकड़ा 300 के आसपास हो रहा है। वहीं राजधानी रायपुर में भी कोरोना मरीजों की संख्या में कमी दिख रही है। सोमवार को जहां राजधानी रायपुर में 198 मरीज मिले थे, तो वहीं मंगवाल को ये संख्या घटकर 158 और आज 98 अभी तक केस सामने आये हैं।

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 229 मरीज मिले हैं। अब प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 8515 पहुंच गया है। वहीं एक्टिव केस अब प्रदेश में 2831 हो गये हैं। आज कुल 197 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। अहम बात ये है कि आज 2 कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है। अब प्रदेश में मौत का आंकड़ा 48 पहुंच गया है।

जिलों की बात करें तो रायपुर में आज सर्वाधिक 98 नये केस मिले हैं, तो वहीं राजनांदगांव में 59, बिलासपुर में 15, बलौदाबाजार में 14, दुर्ग में 13, सूरजपुर में 9, कोंडागांव में 4, महासमुंद, गरियाबंद, रायगढ़, बस्तर में 3-3, धमतरी में 2, कबीरधामा, कोरबा व सरगुजा में 1-1 मरीज मिले हैं।

वहीं मौत की बात करें तो बैकुंठपुर के 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत एम्स में हुई है। वहीं भिलाई में एक 38 वर्षीय पुरुष की मौत भी एम्स में हुई है।

Tags:    

Similar News