24 घंटे में सामने आए 19,148 नए COVID-19 मरीज़, कुल आंकड़ा हुआ 6,04,641….. 434 लोगों की देशभर में हुई मौत … दुनिया का चौथा सबसे प्रभावित देश

Update: 2020-07-02 06:02 GMT

नई दिल्ली 2 जुलाई 2020। अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रही है. भारत में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 6 लाख के पार पहुंच चुकी है. गुरुवार की सुबह यानी 2 जुलाई, 2020 तक देश में महामारी कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 6,04641 हो गए हैं. अगर रिकवर हुए मरीजों की बात करें तो देश में अबतक कुल 3,59,860 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं, वहीं अब तक देश में कुल मौतों का आंकड़ा 17,834 पर पहुंच गया है. इस हिसाब से रिकवरी रेट 59.51% है और नए मामलों में पॉजिटिविटी रेट 8.34% है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 6 लाख 4 हजार लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 17834 की मौत हो चुकी है, जबकि तीन लाख 59 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 19 हजार 148 नए मामले सामने आए और 434 मौतें हुईं.

दुनिया में चौथा सबसे प्रभावित देश

कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का चौथा सबसे प्रभावित देश है. अमेरिका, ब्राजील, रूस के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में भारत चौथे स्थान पर है. भारत से अधिक मामले अमेरिका (2,778,152), ब्राजील (1,453,369), रूस (654,405) में हैं. लेकिन भारत में मामले बढ़ने की रफ्तार दुनिया में तीसरे नंबर पर बनी हुई है. अमेरिका और ब्राजील के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मामले भारत में दर्ज किए जा रहे हैं.

Tags:    

Similar News