छत्तीसगढ़ में 12वीं की परीक्षा स्थगित…..पढ़िए इस माशिमं के इस आदेश का क्या है वायरल सच…..चेयरमैन आलोक शुक्ला क्या बोले…. पढ़िए

Update: 2021-04-17 04:00 GMT

रायपुर 17 अप्रैल 2021। छत्तीसगढ़ में 12वीं बोर्ड परीक्षा को स्थगित करने का आदेश झूठा निकला। दरअसल सोशल मीडिया में एक आदेश बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे से कहा गया है कि 12वीं की परीक्षा भी स्थगित कर दी गयी है।

NPG ने जब इस वायरल आदेश को देखा तो एकबारगी यकीन कर पाना मुश्किल था कि ये आदेश गलत हो ही नहीं सकता, लेकिन पिछले दिनों सोशल मीडिया में जिस तरह से शिक्षा विभाग से जुड़े फर्जी आदेश के वायरल होने का सिलसिला सा जारी है, उसके बाद एहितयात के तौर पर हमने आदेश की पुष्टि के लिए सीधे माध्यमिक शिक्षा मंडल के चेयरमैन आलोक शुक्ला से संपर्क किया।

आलोक शुक्ला ने सीधे तौर पर उस आदेश को फ़र्जी बता दिया, उन्होंने कहा….

“ऐसा कोई निर्णय शासन स्तर पर नही लिया गया है, 12वीं के बोर्ड परीक्षा को स्थगित करने का कोई फैसला अभी नहीं हुआ है”

आपको बता दें कि 12वीं की परीक्षा प्रदेश में 3 मई से शुरू होने वाली थी। माध्यमिक शिक्षा मंडल के नाम से जारी इस फर्जी आदेश में कोरोना का हवाला देते हुए परीक्षा को स्थगित करने की बात कही गयी थी।

Tags:    

Similar News