1245 मरीज, 6 मौत: छत्तीसगढ़ में 12 हज़ार लोग कोरोना से बीमार….रायपुर में आज 4 लोगों की मौत साढ़े 4 सौ मरीज मिले…. दुर्ग, सरगुजा, राजनांदगांव सहित इन जिलों में भी कोरोना बेकाबू…देखिये जिलेवार आंकड़े

Update: 2020-08-28 17:27 GMT

रायपुर 28 अगस्त 2020। छत्तीसगढ़ में आज भी कोरोना का आंकड़ा एक हजार के पार हो गया है। आज प्रदेश में 1245 मरीज मिले हैं। प्रदेश में कुल पॉजेटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 27233 हो गयी है। वहीं बीमार मरीजों की संख्या 11873 हो गयी है। हालांकि आज मौत का आंकड़ा अभी तक कम है। प्रदेश में आज 6 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से 4 मरीज रायपुर के हैं। प्रदेश में अब कुल मरीजों की मौत का आंकड़ा 251 हो गया है।

रायपुर में मिले मरीजों की बात करें तो राजधानी में 448 पॉजेटिव मिले हैं, वहीं दुर्ग में 104, सरगुजा में 62, राजनांदगांव में 61, जांजगीर में 65, महासमुंद में 44, बिलासपुर में 43, बस्तर में 40, बलौदाबाजार में 31, मुंगेली में 28, बेमेतरा में 34, रायगढ़ में 71, धमतरी में 19, सुकमा में 19, नारायणपुर में 18, कोरिया में 16, बीजापुर में 15, बालोद में 14, कबीरधाम में 12, कांकेर में 36, कोरबा में 13, सूरजपुर में 9, जशपुर में 9, गरियाबंद में 7, कोरबा में 6, बलरामपुर में 6, कोंडागांव में 5, दंतेवाड़ा में 2 मरीज मिले हैं।

रायपुर के कुशालपुर, लक्ष्मी नगर, बजरंग नगर तात्यापारा, सोनकरवाड़ी दतरेंगा में 1-1 लोगों की मौत हुई है। वहीं भिलाई के पंचशीलनगर और महासमुंग के कौंदकेरा में 1-1 की मौत हुई है।

Tags:    

Similar News