101 कोरोना मरीज मिले – ब्रेकिंग- प्रदेश में आज फिर कोरोना मरीजों का आंकड़ा 100 के पास… कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2800 के करीब पहुंचा…रायपुर में 10 नये मरीज…तो दुर्ग से आये सर्वाधिक 30 नये केस… देखिये प्रदेश का आंकड़ा

Update: 2020-06-29 17:32 GMT

रायपुर 29 जून 2020। छत्तीसगढ में आज 101 नये कोरोना के मरीज मिले हैं। इससे पहले दोपहर में 27 नये मरीज प्रदेश में मिले थे, शाम 6 बजे तक उनमें 42 और नये मरीज जुड़े और देर रात 34 नये मरीजों के साथ प्रदेश में एक ही दिन में मरीजों का आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया। इससे पहले वहीं आज 82 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया। प्रदेश में अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2795 हो गयी है। वहीं अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या अब 632 रह गयी है।

प्रदेश में आज सबसे ज्यादा दुर्ग में 30 नये कोरोना मरीज मिले हैं, वहीं जशपुर से 25 , रायपुर से 10, बलौदाबाजार से 8, गरियाबंद से 6, राजनांदगांव से 5, महासमुंद और रायगढ़ से 3-3, बेमेतरा, दंतेवाड़ा और सुकमा से 2-2, कबीरधाम, कोरबा, नारायणपुर, जांजगीर और बालोद से 1-1 नये मरीज मिले।

Tags:    

Similar News