सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, रोहित के घर आने के बाद भी कावेरी उसे एक्सेप्ट नहीं करेगी. वहीं विद्या अरमान को अपना बेटा बताएगी.
अरमान के आने वाले बाद विद्या ऐलान करेगी कि वो अरमान को रोहित की जगह दे देगी.
विद्या कावेरी से कहेगी कि अरमान को पोद्दार फर्म का मालिक बना देना चाहिए.
संजय भी कावेरी को पोद्दार फर्क की बागडोर देने के लिए कहेगा.
संजय कावेरी को समझाएगा कि रोहित के दाने के बाद बिजनेस को संभालने वाला कोई नहीं है.
कावेरी ऐलान करेगी कि वो अरमान को अपना बिजनेस नहीं हथियाने देगी. दूसरी तरफ विद्या अरमान को मनाने के लिए अभिरा से बात करने वाली है.
दूसरी तरफ अरमान रूही और उसके बच्चे की देखभाल करेगा. समय के साथ अरमान रूही के करीब खींचा चला जाएगा.
अभिरा को पता ही नहीं चलेगा कि कब उसके साथ से अरमान निकल जाएगा. जल्द ही अभिरा को अपनी गलती का एहसास होने वाला है.
अभिरा को समझ आएगा कि रूही को अपन सेरोगेट बनाकर उसने कितनी बड़ी गलती है. हालांकि अब अभिरा अपनी इस गलती को सुधार नहीं पाएगी.
NEXT
अगली खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें