महिला हो या पुरुष शरीर पर बाल होना सामान्य बात है.
शरीर के हर अंग पर हल्के- फुल्के बाल होते हैं तो कहीं ज्यादा बाल होते हैं.
इन अनचाहें बालों को महिलाएं हटा देती हैं क्योंकि शरीर पर बाल होना शर्मनाक सा लगता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं सामुद्रिक शास्त्र में शरीर पर बाल होना के भी शुभ और अशुभ संकेत बताए गए हैं.
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, महिलाओं के शरीर के कुछ हिस्सों पर बाल का होना बहुत शुभ माना गया है.
जिन महिलाओं के बाजुओं पर ज्या्दा बाल होते हैं वो अच्छी किस्मत वाली होती हैं.
इन महिलाओं के पास पैसे की कमी कभी नहीं होती हैं.
जिन महिलाओं के सीने पर बाल होते हैं वो बहुत लकी होती है.
जिन महिलाओं के पेट पर बाल होते हैं, वे भाग्यशाली और धनी होती हैं.
जिन महिलाओं के पैर के अंगूठे पर बाल होता है उन्हें बहुत ही जल्दी सफलता मिल जाती है.
जिन महिलाओं के पीठ पर बाल होता है वो साहसी और वीर होती है.